जिले में रोजगार सृजन के लिए किया जा रहा है बेहतर कार्य, सभी बैंकर्स करें सहयोग: संजय जयसवाल

जिले में रोजगार सृजन के लिए किया जा रहा है बेहतर कार्य, सभी बैंकर्स करें सहयोग: संजय जयसवाल

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
बेतिया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष और पश्चिम चम्पारण से लोकसभा सांसद  संजय जायसवाल ने आज समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित जिलास्तरीय परामर्शदात्री समिति एवं जिलास्तरीय समीक्षा समिति की बैठक में बैंकर्स को निदेशित करते हुए कहा कि लाॅकडाउन के दौरान जिले में वापस लौटे कामगारों एवं श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में […]
बेतिया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष और पश्चिम चम्पारण से लोकसभा सांसद  संजय जायसवाल ने आज समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित जिलास्तरीय परामर्शदात्री समिति एवं जिलास्तरीय समीक्षा समिति की बैठक में बैंकर्स को निदेशित करते हुए कहा कि लाॅकडाउन के दौरान जिले में वापस लौटे कामगारों एवं श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा बेहतर कार्य किया जा रहा है। सैकड़ों कामगारों एवं श्रमिकों को इसी जिले में स्टार्टअप जोन सहित अन्य कलस्टर का निर्माण कर रोजगार मुहैया कराया गया है। यह सिलसिला निरंतर चल रहा है। 
भाजपा सांसद ने कहा कि कामगारों एवं श्रमिकों को विभिन्न प्रकार के उद्यम शुरू करने के लिए आर्थिक सहयोग की नितांत आवश्यकता है। सभी बैंकर्स इस कार्य में जिला प्रशासन की मदद करें। बैठक में एसीपी, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन मुर्गी पालन, बकरी पालन, मत्स्य पालन, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, अटल पेंशन, सुकन्या समृद्धि, समग्र गव्य विकास योजना, डेयरी उद्यमिता विकास योजना सहित अन्य योजनाओं की बारी-बारी से गहन समीक्षा की गयी तथा संबंधित बैंकर्स एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि मुद्रा लोन केसीसी, पीएम स्वनिधि योजना का क्रियान्वयन भी तीव्र गति से किया जाय ताकि ससमय लाभुकों को कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके। साथ ही डेयरी, फिशरिज के क्षेत्र में सरकार द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन भी तीव्र गति से किया जाय तथा लंबित मामलों का निष्पादन मिशन मोड में कर जिले का प्रगति रेसियो बेहतर करें। उन्होंने कहा कि पश्चिम चम्पारण जिले में बेतिया माॅडल को विकसित करने तथा चनपटिया में स्टार्टअप जोन अधिष्ठापित कराने में सभी संबंधित अधिकारी, बैंकर्स द्वारा सराहनीय कार्य अभी तक किया गया है। स्टार्टअप जोन में प्रोडक्शन चालू है तथा देश-विदेश में पश्चिम चम्पारण जिले के बने उत्पाद भेजे जा रहे हैं।समीक्षा के क्रम में पीएमईजीपी तथा अन्य योजनाओं से संबंधित 39 मामलों को प्राथमिकता के तौर पर निष्पादित करने के लिए बारी-बारी से समीक्षा की गयी।

Post Comment

Comments

No comments yet.

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम