
पुलिस के लिए सर दर्द बना पंचू दास भारी मात्रा में हथियार के साथ गिरफ्तार
Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
मधेपुरा। मधेपुरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मधेपुरा सहित आसपास के छह जिलों के पुलिस के लिए सरदर्द बन चुके कुख्यात पंचू दास को मधेपुरा पुलिस की टीम ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। एसपी योगेंद्र कुमार ने गुरुवार को बताया कि जिले के कुख्यात पंचू दास को मधेपुरा पुलिस ने मधेपुरा जिले […]
मधेपुरा। मधेपुरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मधेपुरा सहित आसपास के छह जिलों के पुलिस के लिए सरदर्द बन चुके कुख्यात पंचू दास को मधेपुरा पुलिस की टीम ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
एसपी योगेंद्र कुमार ने गुरुवार को बताया कि जिले के कुख्यात पंचू दास को मधेपुरा पुलिस ने मधेपुरा जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है । पंचू दास 6 जिलों में अपराधिक गतिविधि को अंजाम दे रहा था। हाल ही में जदिया थाना क्षेत्र में कैश वैन के गार्ड को गोली मारकर रुपये लूट कांड में भी इन्हीं गिरोह का हाथ था जिसे मधेपुरा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय नारायण यादव के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा भारी मात्रा में हथियार व जिंदा कारतूस और लूट के नगद राशि के साथ गिरफ्तार करने में सफलता मिली है । उन्होंने बताया कि कई जिले के पुलिस मधेपुरा पहुंचकर इनसे पूछताछ की है और उसके बाद करीब 24 अपराधिक मामले पंचू उदास पर दर्ज हैं । हत्या के मामले में 20 साल की सजा के बाद 2015 में उच्च न्यायालय में अपील मंजूरी के बाद बेल पर बाहर आए और उसके बाद लगातार अपराधिक सरगना का सरदार बनकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा था।
उन्होंने बताया कि मधेपुरा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पंचू दास अपने पांच साथियों के साथ गम्हरिया थाना क्षेत्र में एकत्रित होकर सहरसा के सोनबरसा में बैंक लूटने की योजना बना रहा है। गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुए बड़ी सावधानी से पुलिस टीम ने पंचू दास सहित उनके सभी साथियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। जिन्हें पूछताछ के बाद जेल भेजा जा रहा है । सुपौल जिला के जदिया थाना अन्तर्गत ए.टी.एम. से कैश लूट कांड एवं हत्या, जनवरी माह 2021 में श्रीनगर थाना अन्तर्गत हुए गोली कांड, सिहेश्वर थाना अन्तर्गत सितम्बर माह 2020 एवं जनवरी माह 2021 में हुए लूट कांड, सुपौल जिला के पीपरा थाना के महेशपुर में लूट कांड एवं हत्या, सुपौल थानान्तर्गत वार्ड पार्षद की हत्या के अलावे लूट/डकैती/हत्या सहित 35 आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया गया है। इन्हें मंगलवार और बुधवार की रात में गम्हरिया थाना अन्तर्गत ईटवा के टोक सिंहपुर टोला में वार्ड सदस्य रत्नेश कुमार के घर से गिरफ्तार किया गया है। जहाँ ये सोनवर्षा राज थाना अन्तर्गत शाहपुर पंजाब नेशनल बैंक को लूटने की योजना बना रहे थे।
सूचना के आधार पर छापामारी के दौरान कुख्यात अन्तरजिला अपराधिक गिरोह के सरगना पंचानन्द दास उर्फ पंचू ,कन्हैया कुमार यादव,मधु यादव, अमित कुमार तथा रत्नेश कुमार को 03 हथियार, 35 जिन्दा कारतुस, 02 विन्डोलिया. 03 मोटरसाईकिल, 01 मोबाईल तथा लूट की कूल राशि 71,500 रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तो से पुछताछ के क्रम में इनके द्वारा लगभग दो दर्जन लूट, हत्या,डकैती जैसे गंभीर अपराधिक घटनाओं में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है। बताया कि इस गिरोह के द्वारा मुख्य रूप से सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, अररिया तथा पूर्णिया जिला के अन्तर्गत अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया गया है। इन अपराधियों से पुछताछ जारी है तथा इनकी निशानदेही पर अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी तथा लूट की गई राशि की बरामदगी हेतू लगातार छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है।
इस घटना का उद्भेदन करने में शामिल पुलिस पदाधिकारी पुलिस जवान एवं कमांडो टीम को सम्मानित किया जाएगा। इस मामले में एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि मधेपुरा सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम के पुलिस पदाधिकारी कमांडो जवान व सशस्त्र बल के जवानों ने जिस प्रकार से बड़ी मुस्तैदी के साथ बिना किसी अनहोनी घटना के इतने बड़े कुख्यात अपराधी को भारी मात्रा में हथियार व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है निश्चित ही सराहनीय है । हम विभाग सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय नारायण यादव के नेतृत्व में गठित टीम के सदस्य एवं अन्य सशस्त्र बलो को सम्मानित करने के लिए पत्राचार के माध्यम से आग्रह करेंगे ।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

11 Mar 2025 23:35:54
पूर्व के एक बड़े पुलिस पदाधिकारी के कार्यकाल के दरम्यान हुई गिरफ्तारियों पर अगर नजर डाली जाए तो पता चलेगा...
Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments