यादवपुर माई स्थान में बिना दहेज के दो जोड़ी की हुई शादी

यादवपुर माई स्थान में बिना दहेज के दो जोड़ी की हुई शादी

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
हरसिद्धि। प्रखंड क्षेत्र के यादवपुर माई स्थान के प्रांगण में मंगलवार को दो जोड़े ने बिना दहेज की शादी रचाई। दूल्हा बने थे हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मटियरिया पंचायत के विशुनपुरा गांव निवासी शंकर पासवान के पुत्र बद्री पासवान और दुल्हन के रूप में पश्चिमी चम्पारण के एकरहिया थाना क्षेत्र के सिरीसिया गांव निवासी शम्भू […]

हरसिद्धि। प्रखंड क्षेत्र के यादवपुर माई स्थान के प्रांगण में मंगलवार को दो जोड़े ने बिना दहेज की शादी रचाई। दूल्हा बने थे हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मटियरिया पंचायत के विशुनपुरा गांव निवासी शंकर पासवान के पुत्र बद्री पासवान और दुल्हन के रूप में पश्चिमी चम्पारण के एकरहिया थाना क्षेत्र के सिरीसिया गांव निवासी शम्भू पासवान की पुत्री रौशनी कुमारी। वही दूसरी जोड़ी में दूल्हा बने थे।

पहाड़पुर थाना क्षेत्र के मटियरवा गांव निवासी शंकर पासवान के पुत्र राजेश कुमार और दुल्हन के रूप में हरसिद्धि थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव निवाशी सतन हजरा की पुत्री रूपांति कुमारी। इस दौरान पूजा समिति अध्यक्ष शिव पूजन साह ने बताया दोनों परिवार की रजामंदी से बिना दहेज के यह विवाह कराया गया, इसमें हुए खर्च की जिम्मेवारी चंदे के तौर पर स्वर्गीय नथुनी साह कपड़ा दुकान, समाजसेवी निकेश कुमार सिंह, शम्भू प्रसाद, वीरेंद्र पांडे, मनोज ठाकुर, लालबाबू पांडेय, वासुदेव पांडेय ने उठाई।

मोतिहारी पुलिस ने तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार

यह विवाह मां दुर्गा पूजा समिति, यादवपुर के अध्यक्ष शिवपूजन साह केशरी, सचिव अजय कुमार, अरुण कुमार वर्मा, कौशलेश कुमार, आलोक कुमार सिंह, रामदेनी साह केशरी के द्वारा पूरी हुई। इस मौके पर आचार्य राजेन्द पांडेय, बाबा निरंजन दास, ब्रजेश कुमार, सुरेश पांडेय, लालबाबू पांडेय, बीरेंद्र पांडेय, सुरेंद्र पांडेय, वासुदेव पांडे, राजु कुमार ठाकुर, रमेश सिंह कुशवाहा, अखलेश कुमार कुशवाहा, प्रदीप कुमार कुशवाहा, वशुदेव पांडेय समेत सैकड़ों ग्रामीण व महिला मौजूद रहे।

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम