इंजीनियरिंग के छात्रों ने हॉस्टल की मांग पर किया हंगामा

इंजीनियरिंग के छात्रों ने हॉस्टल की मांग पर किया हंगामा

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
सहरसा। इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने गुरुवार को विभिन्न मांगों को लेकर कॉलेज प्रांगण में हंगामा किया। छात्रों की मांग थी कि उन्हें हॉस्टल में रहने के लिए जगह दी जाए और परीक्षा के दौरान पूरी सख्ती ना हो।महाविद्यालय में किये जा रहे प्रदर्शन को लेकर कॉलेज प्रशासन ने इसकी जानकारी सदर थाना को दी। […]
सहरसा। इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने गुरुवार को विभिन्न मांगों को लेकर कॉलेज प्रांगण में हंगामा किया। छात्रों की मांग थी कि उन्हें हॉस्टल में रहने के लिए जगह दी जाए और परीक्षा के दौरान पूरी सख्ती ना हो।महाविद्यालय में किये जा रहे प्रदर्शन को लेकर कॉलेज प्रशासन ने इसकी जानकारी सदर थाना को दी। सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हंगामा कर रहे छात्रों को हटाया एवं मामला को पूरी तरह शांत किया।
इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य अरविंद कुमार अमर ने बताया कि महाविद्यालय में सेकंड ईयर, थर्ड ईयर एवं फाइनल ईयर की परीक्षा चल रही है। गुरुवार को सेकंड ईयर एवं फाइनल ईयर की परीक्षा चल रही थी, उसी दौरान छात्रों द्वारा कुछ मांगे रखी गई थी, जिसे अस्वीकार कर दिया गया। इस पर छात्र थोड़ा उग्र हो गये। उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण परीक्षा को लेकर उन्होंने पुलिस बल की तैनाती की मांग की थी।इस आलोक में कॉलेज में पुलिस बल पहुंचा था। कॉलेज में मौजूद सेकंड ईयर के छात्रों ने बताया कि उन्हें कॉलेज के हॉस्टल नहीं मिलने से असुविधा हो रही है। इसको लेकर वे लगातार कॉलेज प्रशासन से हॉस्टल देने की मांग कर रहे हैं। इसी मुद्दे को लेकर प्रधानाचार्य से मिलकर हॉस्टल देने की मांग कर रहे थे। 
उन्होंने कहा कि कॉलेज प्रशासन द्वारा हॉस्टल नहीं दिये जाने से इंजीनियरिंग के छात्रों को काफी परेशानी हो रही है। हॉस्टल से बाहर रहने पर जहां मकान मालिकों द्वारा दोहन किया जाता है, वहीं इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र असामाजिक तत्वों का शिकार होते रहे हैं। इन सब से बचाव को लेकर कॉलेज प्रशासन पर हॉस्टल देने की मांग छात्रों द्वारा लगातार की जा रही है।

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम