युवक को गोली मारी, गंभीर अवस्था में इलाजरत

युवक को गोली मारी, गंभीर अवस्था में इलाजरत

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
दरभंगा। जिले के कमतौल थाना क्षेत्र अंतर्गत लाधा गांव के निकट गुरुवार की देर शाम एक युवक को गोली मार दी गयी। जिसकी पहचान लहेरियासराय थाना क्षेत्र अंतर्गत किलाघाट निवासी मो. साजिद के रूप में की गई है। बाद में इलाज के लिए उसे अललपट्टी स्थित एक निजी अस्पताल में भार्ती कराया गया। उसके पेट […]

दरभंगा। जिले के कमतौल थाना क्षेत्र अंतर्गत लाधा गांव के निकट गुरुवार की देर शाम एक युवक को गोली मार दी गयी। जिसकी पहचान लहेरियासराय थाना क्षेत्र अंतर्गत किलाघाट निवासी मो. साजिद के रूप में की गई है। बाद में इलाज के लिए उसे अललपट्टी स्थित एक निजी अस्पताल में भार्ती कराया गया। उसके पेट में दो गोली मारी गयी है और हालत गंभीर बनी हुई है।

सूचना मिलते ही घटनास्थल पर एसडीपीओ अनोज कुमार, केवटी थाने की पुलिस भी पहुंची। थानाध्यक्ष सरवर आलम ने इसकी पुष्टि करते हुए आज बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। इधर युवक ने बेंता ओपी की पुलिस को दिए गए बयान में कहा है कि बिरनी का प्रह्लाद महतो और मैं नल जल योजना में ठेकेदारी करते हैं।

मोतिहारी पुलिस ने तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार

नल जल योजना के ठेकेदारी का पैसा प्रह्लाद पर बकाया था। उसकी पत्नी ने गुरुवार को दिन में फोन कर बकाया पैसा लेने के लिए बिरनी गांव स्थित अपने घर बुलाया। शाम को पैसा लेने के लिए ज्यों ही बिरनी के नजदीक पहुंचा। इसी बीच सड़क के किनारे खेत के पास प्रह्लाद महतो और नाका- 5 के पास के रहने वाले रवि व एक अन्य युवक ने घेर कर मुझे गोली मार दी। फिर गोली की आवाज सुनकर पहुंचे स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए भर्ती कराया गया।

Post Comment

Comments

No comments yet.

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम