विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने श्री राम मंदिर निर्माण के लिए एक लाख रुपये का दिया अंशदान

विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने श्री राम मंदिर निर्माण के लिए एक लाख रुपये का दिया अंशदान

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
आरा। भारतीय जनता पार्टी के बड़हरा विधायक और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र को अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर निर्माण के लिए एक लाख एक हजार रुपये की राशि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बिहार के प्रांत प्रचारक राणा प्रताप को सौंपी।  इस मौके पर बखोरापुर […]

आरा। भारतीय जनता पार्टी के बड़हरा विधायक और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र को अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर निर्माण के लिए एक लाख एक हजार रुपये की राशि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बिहार के प्रांत प्रचारक राणा प्रताप को सौंपी। 

इस मौके पर बखोरापुर निवासी और विधायक सिंह के समर्थक ठेकेदार प्रशांत सिंह उर्फ भोलू ने भी पचास हजार रुपये की राशि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र को अंशदान के रूप में दी। 
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र को अपनी तरफ से अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर निर्माण के लिए प्रदान करने के बाद बड़हरा के विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि हर भारतीय के सहयोग और अंशदान से अयोध्या में बनने वाला मन्दिर दुनिया भर के सनातन धर्म का ऐतिहासिक और विशाल मंदिर होगा। इस मंदिर के निर्माण से अयोध्या में रामजन्म भूमि पर जहां सदियों की खोई संस्कृति की पुनर्बहाली होगी वहीं आस्था और विश्वास से जुड़े इस स्थल पर प्रभु श्री राम के दर्शन करने देश के अलावे दुनिया भर से लोग अयोध्या पहुंचेंगे। 
उन्होंने कहा कि अयोध्या में रामजन्म भूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के करोड़ो लोगों के सपने साकार होने जा रहे हैं। इस अवसर पर आरएसएस से जुड़े यशवंत सिंह भी प्रान्त प्रचारक के साथ मौजूद थे।

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम