कोसी दियारा का कुख्यात अपराधी कार्बाइन व गोली के साथ गिरफ्तार

कोसी दियारा का कुख्यात अपराधी कार्बाइन व गोली के साथ गिरफ्तार

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
सहरसा। एसपी लिपि सिंह ने बख्तियारपुर थाना में शुक्रवार को प्रेसवार्ता आयोजित कर कहा कि सहरसा पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में सलखुआ थाना क्षेत्र के चिड़ैया ओपी के चानन गांव से कुख्यात अपराधी विपिन यादव को गिरफ्तार किया गया है। इसके पास से एक कार्बाइन और 9 एमएम की 5 गोलियां बरामद की […]
सहरसा। एसपी लिपि सिंह ने बख्तियारपुर थाना में शुक्रवार को प्रेसवार्ता आयोजित कर कहा कि सहरसा पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में सलखुआ थाना क्षेत्र के चिड़ैया ओपी के चानन गांव से कुख्यात अपराधी विपिन यादव को गिरफ्तार किया गया है। इसके पास से एक कार्बाइन और 9 एमएम की 5 गोलियां बरामद की गई है।

गिरफ्तार अपराधी का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है और इसके खिलाफ 15 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार अपराधी काफी सालों से अपराध में सक्रिय था। हाल ही में इसने मौसम यादव नाम के एक अपराधी की हत्या करवाई थी। हत्यारों को इसने ही हथियार मुहैया कराए थे तथा अपराधी मौसम यादव की हत्या की साजिश इसके द्वारा ही रची गई थी। इलाके में इसके सक्रिय होने की सूचना मिलने के बाद सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया था।जिसमें एसटीएफ, सौर बाजार थानाध्यक्ष, सलखुआ थानाध्यक्ष शामिल थे। गिरफ्तार अपराधी ने मौसम यादव हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है तथा नाव चलाने को लेकर हुए विवाद में यह हत्या कराई गई थी। नाव चलाने को लेकर घाट पर कब्जा जमाने को लेकर विपिन यादव और मौसम यादव के बीच प्रतिस्पर्धा रहती थी तथा इसी को लेकर विपिन यादव ने साजिश रचकर मौसम यादव की हत्या कराई थी।
उस हत्याकांड का भी उद्भेदन किया गया है तथा थानाध्यक्ष सलखुआ को मौसम यादव हत्याकांड के सभी पहलुओं पर गहनता से छानबीन का निर्देश दिया गया है। गिरफ्तार अपराधी विपिन यादव पर पूर्व में राज्य सरकार ने इनाम भी घोषित कर रखा था। इसकी गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ और जिला पुलिस की टीम पिछले 3 दिनों से सक्रिय थी। मौसम यादव हत्याकांड में बतौर साजिशकर्ता इसकी भूमिका अनुसंधान के दौरान आयी थी। इसके अलावे सोनबरसा कचहरी थाना पुलिस ने बलुआहा गांव में तीन अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया।

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Epaper

YouTube Channel

मौसम