
अपराधी पुत्र की पिता ने की हत्या कर शव को नहर में फेंका
डेहरी आन सोन। बिहार में रोहतास जिले के डेहरी मुफ्फसिल थाना के गरवट बिगहा गांव में मंगलवार की रात अपराधी पुत्र की पिता ने डंडे से पीट कर हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया ।बुधवार को खुद थाना पहुंच पिता ने आत्मसमर्पण कर अपना जुर्म कबूल किया।
पुलिस के अनुसार घटना मंगलवार देर शाम की है।नशे में धुत अपराधी पुत्र चन्दन सिंह (22) अपने पिता ललन महतो की हत्या की नीयत से गले पर चाकू से वार करना चाहा ।जब पिता भागे तो 65 वर्षीय दादा इंद्रमणि सिंह पर चाकू से वार करने को दौड़ाया ।वह सारी सम्पति अपने नाम रजिस्ट्री करने को ले धमका रहा था।
इसी लड़ाई के दौरान पिता ललन महतो लाठी लेकर आये और पुत्र के सिर पर लाठी से वार किया।मौके पर ही उसकी मौत हो गई ।देर रात पिता ने उसके शव को उठाया और गांव से दो किलोमीटर दूर नहर में फेंक दिया। पिता खुद थाना में पहुंच आत्मसमर्पण कर दिया।पिता ने पुलिस को बताया कि उसके अपराध जगत में आने से परिवार समेत गांव के लोग भी परेशान थे।गांव के लोगो की भी बाइक या अन्य वाहन चोरी कर लेता था।
थानाध्यक्ष राजीव कुमार के अनुसार पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है ।मृतक पुत्र के शव की तलाश की जा रही है।साथ ही उसके आपराधिक रिकार्ड का भी सत्यापन किया जा रहा है।गिरफ्तार पिता के अनुसार उस पर डेहरी नगर थाना में चार और औरंगाबाद जिले में तीन आपराधिक मामले दर्ज है।पांच दिनों पूर्व वह बैटरी लदे पिकअप वैन के लूट के मामले औरंगाबाद जेल से बेल पर आया था।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments