लव मैरिज करने से नाराज भाई ने बहन को चाकू मारकर किया जख्मी

लव मैरिज करने से नाराज भाई ने बहन को चाकू मारकर किया जख्मी

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
छपरा। जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के गांव के ही एक युवक से लव मैरिज करने के कारण एक युवती को उसके भाई ने चाकू घोंप कर रविवार को घायल कर दिया। घायल युवती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवती प्रेम प्रसंग मैं अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई […]
छपरा। जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के गांव के ही एक युवक से लव मैरिज करने के कारण एक युवती को उसके भाई ने चाकू घोंप कर रविवार को घायल कर दिया। घायल युवती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
युवती प्रेम प्रसंग मैं अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई थी और उसके साथ जाकर शादी कर ली। शादी करने के बाद जब वह अपने प्रेमी के घर लौटी उसके बाद उसके भाई नहीं चाकू मारकर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। घटना गड़खा थाना क्षेत्र के चिंतामनगंज परसा गांव की है। प्रेम विवाह करने से नाराज भाई ने अपनी सगी बहन को ही चाकू से हमला कर दिया। घायल बहन अनीता देवी को इलाज के लिए स्थानीय लोगों ने सीएचसी पहुंचाया।
पीड़िता ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें कहा कि वह अपने गांव के ही प्रमोद माझी से कुछ साल पहले शादी कर ली थी। तथा शादी के बाद से लोग दूसरे राज्य में रहते थे।कुछ दिन पहले ही पति-पत्नी गांव चिंतामनगंज आए हुए थे और रविवार को जैसे ही गांव के बगल में बाजार पर सामान खरीदने के लिए जा रही थी। तभी उसके भाई दिलीप मांझी ने चाकू मार दिया। जिसमें वह पूरी तरह जख्मी हो गई।
पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है। एक अन्य घटना में गङखा थाना क्षेत्र के बरबकपुर गाँव आपसी विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई । एक पक्ष के परीक्षण राय तथा दूसरे पक्ष के राजकली देवी घायल हैं। दोनों का इलाज गरखा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम