
निर्माण श्रमिक संयुक्त संघर्ष समिति का प्रदर्शन
Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
सहरसा। बिहार भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के बैनर तले बुधवार को श्रमिको ने अपने विभिन्न मांगो को लेकर श्रम अधीक्षक (Superintendent of labour) कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। सीपीआई (CPI) के राष्ट्रीय परिषद सदस्य ओमप्रकाश नारायण (Omprakash Narayan) ने कहा कि केन्द्र सरकार (Central Government) की ओर से लाये गये 44 श्रम कानून […]
सहरसा। बिहार भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के बैनर तले बुधवार को श्रमिको ने अपने विभिन्न मांगो को लेकर श्रम अधीक्षक (Superintendent of labour) कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया।
सीपीआई (CPI) के राष्ट्रीय परिषद सदस्य ओमप्रकाश नारायण (Omprakash Narayan) ने कहा कि केन्द्र सरकार (Central Government) की ओर से लाये गये 44 श्रम कानून मजदूरो के विरोध में है एवं यह मालिको के पक्ष में है।
उन्होने कहा कि यह कानून जब देश में लागू हो जाएगा तो मजदूरो के हित में बने 36 वेलफेयर बोर्ड स्वतः समाप्त हो जाएगा। इंटक जिलाध्यक्ष सत्यनारायण चौपाल (IAS Satynaran Chaupal) ने बताया कि बिहार भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा निबंधित श्रमिको का भवन मरम्मति, औजार एवं साइकिल क्रय अनुदान 15 हजार रूपये पिछले पांंच वर्षो से बकाया है। जिसका भुगतान अब तक नहीं किया गया है।
उन्होने बताया कि बिहार शताब्दी योजना के लंबित आवेदनो का यथाशीघ्र भुगतान की मांग की गई है।साथ ही नये मजदूरो के निबंधन में टालमटोल की नीति अपना कर परेशान किया जा रहा है। मौके पर एटक जिला मंत्री प्रभु लाल दास, मो नसीम, बिहार राज निर्माण कामगार यूनियन के महामंत्री मो नसीरुद्दीन, संरक्षक मो नसीर, एक्टू के मुकेश यादव, एटक के उमेश चौधरी आदि उपस्थित रहे।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

11 Mar 2025 23:35:54
पूर्व के एक बड़े पुलिस पदाधिकारी के कार्यकाल के दरम्यान हुई गिरफ्तारियों पर अगर नजर डाली जाए तो पता चलेगा...
Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments