पुस्तकालय एवं भवन जीर्णोद्धार कराने के लिए सदन में विधायक ने उठाई मांग

पुस्तकालय एवं भवन जीर्णोद्धार कराने के लिए सदन में विधायक ने उठाई मांग

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
पूर्णिया। सदर विधायक (sadar MLA) विजय खेमका (vijay khemka) ने बुधवार को सदन में शून्यकाल के माध्यम से बिहार राज्य के दो में से एक मात्र संसाधन विहीन एवं जर्जर पूर्णिया राजकीय पुस्तकालय (Library) के लिए पुस्तकालय प्रबंधन समिति गठन करने एवं भवन जीर्णोद्धार करने की मांग सदन में उठाई| सदर विधायक ने ध्यानकर्षण के […]

पूर्णिया। सदर विधायक (sadar MLA) विजय खेमका (vijay khemka) ने बुधवार को सदन में शून्यकाल के माध्यम से बिहार राज्य के दो में से एक मात्र संसाधन विहीन एवं जर्जर पूर्णिया राजकीय पुस्तकालय (Library) के लिए पुस्तकालय प्रबंधन समिति गठन करने एवं भवन जीर्णोद्धार करने की मांग सदन में उठाई| सदर विधायक ने ध्यानकर्षण के माध्यम से पूर्णिया जिला सहित सीमांचल में 25 करोड़ से अधिक का जाली नोट आपूर्ति कर्ता पर नकेल कसते हुए शीघ्र गिरफ्तारी (arrest) करने की ओर सरकार (government) का ध्यान दिलवाया।

साथ ही आम जन को नकली नोट के आपूर्ति कर्ता से बचाने के लिए कठोर सुरक्षात्मक कदम उठाने की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सदन में स्पष्ट वक्तव्य की मांग किया।

 सदर विधायक खेमका ने तारांकित प्रश्न के माध्यम से  मंत्री ग्रामीण विकास विभाग से पूर्णिया जिला अंतर्गत पूर्णिया पूर्व प्रखण्ड का कार्यालय, अंचल कार्यालय एवं ब्लॉक आईटी सेंटर (block IT Center) के पुराने एवं जर्जर भवन में संचालन होने से हो रहे कठिनाई का मुद्दा उठाया। 

 उन्होंने उक्त प्रखण्ड में आधुनिक आईटी भवन सह  प्रखण्ड कार्यालय भवन का निर्माण कराने की मांग की| उक्त प्रश्न के जवाब में मंत्री ग्रामीण विकास विभाग ने पूर्णिया पूर्व प्रखण्ड का कार्यालय एवं आवासीय परिसर का निर्माण अगले चरण में कराने का आश्वासन दिया| श्री खेमका ने एक अन्य तारांकित प्रश्न के माध्यम से मंत्री श्रम संसाधन विभाग से पूर्णिया प्रमंडल के आधीन जिलों में निजी क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारी के लिए पूर्णिया में ईएसआई अस्पताल निर्माण कराने की मांग किया| सदर विधायक खेमका ने आज सदन में निवेदन के माध्यम से पूर्णिया जिला सहित राज्य के सभी जिलों में किसानों एवं छात्रों को बैंक से लोन दिलाने का निवेदन किया| सदर विधायक ने सदन में याचिका के माध्यम से पूर्णिया नगर क्षेत्र के संत कवरिया रुई गोला में आवंटित खेल मैदान का जीर्णोद्धार कराने की याचिका दी| 

Post Comment

Comments

No comments yet.

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम