
प्रधानमंत्री सड़क योजना के कंपनी से मांगी 20 लाख की रंगदारी, दिनदहाड़े गोलीबारी
Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
बेगूसराय। बेगूसराय में बदमाशों का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार को बेखौफ बदमाशों (fearlesscrook) ने सड़क निर्माण कार्य से जुड़े एक एजेंसी से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। बाइक पर सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी करते हुए काम रुकवा दिया तथा 24 घंटे के अंदर रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भुगतने […]
बेगूसराय। बेगूसराय में बदमाशों का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार को बेखौफ बदमाशों (fearlesscrook) ने सड़क निर्माण कार्य से जुड़े एक एजेंसी से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। बाइक पर सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी करते हुए काम रुकवा दिया तथा 24 घंटे के अंदर रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दिया है। घटना नीमाचांदपुरा के थाना क्षेत्र के कुसमहौत गांव के समीप की है।
यहां जय माता दी कंस्ट्रक्शन द्वारा एनएच-31 के भगवानपुर ढ़ाला से कुसहमौत होते हुए नीमा तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। करीब साढ़े छह करोड़ की लागत से बनने वाले इस तरह का शिलान्यास 14 सितम्बर 2020 को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (giriraj singh) ने वर्चुअल माध्यम से किया था। इसके बाद निर्माण कार्य चल रहा है। सोमवार को अन्य दिनों की तरह निर्माण कार्य चल रहा था। तभी दोपहर में कुसमहौत में चल रहे निर्माण स्थल पर एक बाइक पर सवार होकर पहुंचे तीन बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी तथा 20 लाख रंगदारी की डिमांड किया है।
बदमाशों ने अल्टीमेटम दिया है कि मंगलवार तक रंगदारी की राशि नहीं पहुंचने पर अंजाम बुरा होगा और काम शुरू किया गया तो लाश बिछा दी जाएगी। घटना की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने मौके पर से दो खोखा बरामद किया है। सदर डीएसपी (sadar dsp) राजन कुमार सिन्हा (rajan kumar sinha) समेत अन्य पुलिस अधिकारी मामले की छानबीन में जुटे हुए हैं।
कंपनी के प्रोजेक्ट हेड राजकुमार राय ने बताया कि बाइक पर आए बदमाशों ने पहले हवाई फायरिंग की उसके बाद काम में लगे जेसीबी चालक समेत अन्य मजदूरों पर भी गोली चलाने का प्रयास किया लेकिन मिस फायर हो जाने के बाद हवाई फायरिंग करते हुए 20 लाख रंगदारी की डिमांड किया है। प्रशासन को घटना की सूचना देकर काम तत्काल बंद कर दिया गया है। प्रशासन का सहयोग मिलने पर काम शुरू किया जाएगा। इधर दिनदहाड़े (broad daylight) हुई गोलीबारी से इलाके में भय और दहशत का माहौल बना हुआ है।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

11 Mar 2025 23:35:54
पूर्व के एक बड़े पुलिस पदाधिकारी के कार्यकाल के दरम्यान हुई गिरफ्तारियों पर अगर नजर डाली जाए तो पता चलेगा...
Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments