
अलग-अलग थाना क्षेत्र से पांच अभियुक्त गिरफ्तार, देशी कट्टा बरामद
भागलपुर। जिले की एसएसपी निताशा गुड़िया ने मंगलवार को बताया कि जिले के अलग अलग थाना क्षेत्र ने पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। एसएसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि मो० इजहार मोगलपुरा हुसैनाबाद थाना बबरगंज अपने ससुराल आया हुआ है तथा कोई बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है । प्राप्त सूचना के सत्यापन हेतु एक ठीम का गठन किया गया। टीम के पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों के द्वारा सूचना सत्यापन कर उक्त अपराधी के ससुराल में छापामारी किया गया। जहाँ से मो. इजहार को गिरफ्तार किया गया। उक्त अपराधी की तलाशी ली गई तो उसके पास से एक देशी कट्टा एवं एक जिन्दा कारतुस बरामद हुआ इस संबंध में मोजाहिदपुर बबरगंज थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ विभिन्न थाने में कई मामले दर्ज हैं।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments