
अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति यूजीसी के मानकों के अनुरूप, इनका नियमितीकरण जरूरी: डॉ.संजय
मुजफ्फरपुर। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय (BRABU) के सीनेट सभागार (AUDITORIUM) में सोमवार को बिहार राज्य विश्वविद्यालय अतिथि सहायक प्राध्यापक संघ की प्रदेश स्तरीय बैठक हुई। सभी विश्वविद्यालय से पहुंचे अतिथि प्राध्यापकों का कहना था कि अतिथि सहायक प्राध्यापकों को यूजीसी द्वारा निर्धारित मानदेय और 65 वर्ष तक सेवा विस्तार किया जाए। संघ की आगामी कार्यशैली पर विश्वविद्यालयों (UNIVERSITY) के अध्यक्षों व प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से कई ठोस निर्णय लिए।
मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य डॉ.संजय कुमार सिंह (DR.SANJAY KUMAR SINGH) ने कहा कि अतिथि सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी तरह से वैध है। यूजीसी (UGC) के मानकों के अनुरूप ही इनकी नियुक्ति हुई है। ऐसे में अतिथि शिक्षकों (GUEST TEACHER) के मुद्दा जायज है। सरकार (GOVERNMENT) को इस पर विचार करने की जरूरत है।
विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर ने वर्चुअल संवाद के माध्यम से अतिथि सहायक प्राध्यापकों को संबोधित किया। कहा कि आयोग द्वारा भेजे गए सहायक प्राध्यापकों के पास योग्यता होती है। अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति भी उसी मानक के अनुसार हुई है। इनके सुरक्षित भविष्य को संज्ञान में लेते हुए उन्होंने आश्वासन दिया। पीजी (PG) शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ.विवेकानंद शुक्ला ने कहा कि अतिथि शिक्षकों के आने से कॉलेजों में पठन-पाठन का माहौल बदला है। ऐसे में इनको नियमित किया जाना और इनकी मांगों पर सरकार को विचार करना चाहिए।
बिहार विवि के अतिथि शिक्षक संघ के सचिव डॉ.नितेश कुमार ने कहा कि जब बिहार (BIHAR) की उच्च शिक्षा बदहाली के कगार पर औंधे मुंह गिरने की स्थिति में थी तो सरकार ने आननफानन इनकी नियुक्ति यूजीसी के उचित मापदंड पर की। शिक्षा का स्तर जब सुधरने लगा तो सरकार ने इसमें सुधार लाने वाले अतिथि सहायक प्राध्यापकों के भविष्य को ही संकट में डाल दिया। यह मानवीय दृष्टिकोण से न्याय संगत नहीं है।अध्यक्ष डॉ ललित किशोर ने कहा कि कालेजो में शिक्षक छात्र अनुपात के अनुरूप 2020 के सकल नामांकन के अनुरूप पदों का सृजन करते हुए सरकार हमारीं सेवा विस्तार पर विचार करे।
बैठक को पूर्णियां विवि के अध्यक्ष चंदन सिंह, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के अध्यक्ष डॉ.शैलेंद्र कुमार ठाकुर, पटना विवि के अध्यक्ष डॉ.विद्यानंद विधाता ने भी संबोधित किया। मौके पर डॉ.राघव मणि, डॉ.दीपक कुमार, डॉ.शिखा डॉ.शांतनु सौरभ, डॉ.अनिल धवन, डॉ.सुधांशु कुमार, डॉ.अविनाश पांडे, डॉ.चंद्रशेखर कुमार, डॉ.प्रकाश राय, डॉ.लालजी यादव, डॉ.गुंजन कुमार, डॉ.रंजीत कुमार, डॉ.बिरजू कुमार, डॉ.महेश्वर प्रसाद सिंह, डॉ.मणिभूषण कुमार, डॉ.सौरभ कुमार, डॉ.प्रदीप श्रीवास्तव, डॉ.प्रकाश राय, डॉ.सरोज कुमारी, डॉ.एनी जोया, डॉ.लक्ष्मी भारती,डॉ काशिद अनवर,डॉ संजीव कुमार,डॉ अनिल कुमार,डॉ अशोक पांडेय, डॉ.मीनू कुमारी, डॉ.अनुपम, डॉ.जागृति, डॉ.गायत्री, डॉ.नूतन कुमारी, डॉ.श्वेता झा, डॉ.रिजवाना खातून, डॉ.प्रीति, डॉ.रीना आदि ने अहम भूमिका निभाई। वहीं डॉ.मनीष कुमार सिंह, डॉ.अजय कुमार यादव, डॉ.प्रमिला कुमारी, डॉ.अम्बेदकर कुमार वर्मा, डॉ.सौरभ सुमन, डॉ.अजय कुमार, डॉ.संतोष कुमार, डॉ.स्मिता कुमारी, डॉ.राजीव कुमार सिंह, डॉ.नंदन कुमार, डॉ.अभय कुमार पाठक, डॉ.पुष्कर झा, डॉ.जोहा सिद्दीकी, डॉ.बृजेश कुशवाहा, डॉ.राजा साहू, डॉ.बच्चा रजक जय प्रकाश विश्वविद्यालय, डॉ.मनीष कुमार सिंह, डॉ.मनोज कुमार पांडेय, डॉ.हरिमोहन पिटू, डॉ.अमित यादव, डॉ.कविता कुमारी, डॉ.संजय कुमार, डॉ.ललन झा, संतोष कुमार तिवारी समेत अन्य शामिल हुए।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments