पश्चिम चंपारण में मिले कोरोना के तीन पॉजिटिव मरीज, किया गया होम क्वॉरेंटाइन

पश्चिम चंपारण में मिले कोरोना के तीन पॉजिटिव मरीज, किया गया होम क्वॉरेंटाइन

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
बेतिया। पश्चिम चंपारण जिला के बगहा रेलवे स्टेशन (Bagaha Railway Station) पर जांच के दौरान तीन नए कोरोना पॉजिटिव (corona positive) मरीजों की पहचान शनिवार को की गई। सभी मरीज दिल्ली व मुम्बई से वापस बगहा लौट रहे थे। जिनकी बगहा रेलवे स्टेशन पर स्क्रीनिग के दौरान पहचान की गई। शहरी पीएचसी (PHC) के चिकित्सा […]
बेतिया। पश्चिम चंपारण जिला के बगहा रेलवे स्टेशन (Bagaha Railway Station) पर जांच के दौरान तीन नए कोरोना पॉजिटिव (corona positive) मरीजों की पहचान शनिवार को की गई। सभी मरीज दिल्ली व मुम्बई से वापस बगहा लौट रहे थे। जिनकी बगहा रेलवे स्टेशन पर स्क्रीनिग के दौरान पहचान की गई। शहरी पीएचसी (PHC) के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रणवीर सिंह (Dr. Ranvir Singh) ने बताया कि पीएचसी के द्वारा बगहा रेलवे स्टेशन पर सभी आने वालों की लगातार स्क्रीनिंग की जा रही है। इस क्रम में सत्याग्रह व बांद्रा ट्रेन से आए प्रवासियों की जांच की गई। जिसमें कुल 3 प्रवासी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। उन्होंने बताया कि इन पॉजिटिव मरीजों में तीन दिल्ली व दो मुम्बई (Mumbai) से आए हुए थे। जिन्हें पहचान कर होम क्वॉरेंटाइन (Home Quarantine) में रखा गया है। उन्होंने बताया कि होम क्वॉरेंटाइन में रखे गये मरीजों की चिकित्सकों की टीम की लगातार निगरानी कर रही है।
 शहरी पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश सिंह नीरज ने बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक में शहरी पीएचसी की टीम बगहा रेलवे स्टेशन पर लगातार कैंप किए हुए हैं । उन्होंने बताया कि बाहर से आने वाले सभी प्रवासियों की स्क्रीनिंग की जा रही है।

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम