मोतिहारी के भारत-नेपाल सीमा से विदेशी महिला को हिरासत में लिया

मोतिहारी के भारत-नेपाल सीमा से विदेशी महिला को हिरासत में लिया

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
मोतिहारी। बिहार में पूर्वी चम्पारण (West Champaran) (मोतिहारी) जिले के भारत-नेपाल सीमा स्थित रामगढ़वा (Ramgarhwa) में बस से बुधवार को एक विदेशी महिला (Foreign lady) को हिरासत में लिया गया। उसके पास से पासपोर्ट और नेपाली वीजा बरामद हुआ है। महिला के पास भारतीय वीजा नहीं है। पुलिस ने उसे इमिग्रेशन विभाग को सौंप दिया […]

मोतिहारी। बिहार में पूर्वी चम्पारण (West Champaran) (मोतिहारी) जिले के भारत-नेपाल सीमा स्थित रामगढ़वा (Ramgarhwa) में बस से बुधवार को एक विदेशी महिला (Foreign lady) को हिरासत में लिया गया। उसके पास से पासपोर्ट और नेपाली वीजा बरामद हुआ है। महिला के पास भारतीय वीजा नहीं है। पुलिस ने उसे इमिग्रेशन विभाग को सौंप दिया है।

इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा (SHO Santosh Kumar Sharma) ने बताया कि महिला के बारे में तत्‍काल रक्‍सौल के एसपी (raxaul SP) , एसडीपीओ (SDPO) और इमिग्रेशन रक्सौल को सूचना दे दी गई। हिरासत (ARREST) में ली गई महिला का नाम रोबाइका विलियम्स है। उसके पिता का नाम क्रिस्टो विलियम्स है। वह कनाडा के मारखम शहर की निवासी है। पूछताछ में महिला ने बताया कि वह नेपाल टूर पर थी। गलती से भारतीय इलाके में प्रवेश कर गई।

थानाध्यक्ष ने बताया कि यह महिला 29 मार्च को कनाडा (CANADA) से नेपाल (NEPAL) के पोखरा शहर में आई थी। 30 मई को वीरगंज आई और बुधवार को रक्सौल सीमा में प्रवेश कर गई। उसके इस ढंग से देश में घुसने की सूचना मिली तो खोजबीन शुरू की गई।

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम