
हाय रे सुशासन… गोद में बच्चे को लेकर ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ एक्स-रे के लिए दौड़ती रही मां, नहीं मिला स्ट्रेचर
Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
पटना। पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) से रविवार को जो तस्वीर सामने आयी वह शर्मसार करने वाली है। एक मां गोद में अपने बच्चे को लेकर ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ उसका एक्स-रे के लिए दौड़ती दिखी। यह सब कुछ तब सामने आया जब सरकार कोरोना को लेकर प्रदेश के सभी अस्पतालों को अर्ल्ट किए हुए। […]
पटना। पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) से रविवार को जो तस्वीर सामने आयी वह शर्मसार करने वाली है। एक मां गोद में अपने बच्चे को लेकर ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ उसका एक्स-रे के लिए दौड़ती दिखी। यह सब कुछ तब सामने आया जब सरकार कोरोना को लेकर प्रदेश के सभी अस्पतालों को अर्ल्ट किए हुए। इस तस्वीर के सामने आने के बाद पीएमसीएच की व्यवस्था पर सवाल खड़ा हो गए। बच्चे को सांस की बीमारी है, उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
शिशु वार्ड से लेकर एक्स रे सेंटर तक पैदल दौड़ी मां
मुजफ्फरपुर की महिला पटना मेडिकल कॉलेज में बच्चे का इलाज करा रही है। बच्चे का उपचार शिशु रोग विभाग में चल रहा है। डॉक्टरों ने बच्चे के सीने का एक्स-रे कराने की सलाह दी थी, लेकिन इसके लिए कोई व्यवस्था नहीं दी। बच्चे को ऑक्सीजन सिलेंडर लगा हुआ था। ऐसे में मां के सामने बच्चे को एक्स-रे सेंटर तक ले जाना बड़ी चुनौती थी। ऐसे में महिला ने निर्णय लिया कि वह बच्चे को किसी भी हाल में लेकर एक्स-रे सेंटर तक जाएगी।
ट्राली मैन ऑक्सीजन का बड़ा सिलेंडर खींच रहा है और महिला गोद में बच्चे को लेकर पीछे-पीछे चल रही है। यह भी डर है कि कहीं ऑक्सीजन सिलेंडर से बच्चे के मुंह पर लगा पाइप न निकल जाए। पटना मेडिकल कॉलेज में वायरल होते इस वीडियो में बच्चे की मां को ट्राली मैन के साथ तेजी से चलते दिख रही है। वीडियो पीएमसीएच की व्यवस्था का पोल खोलने के लिए काफी है।
पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल को वर्ल्ड क्लास हॉस्पिटल बनाने को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने 9 फरवरी को पीएमसीएच को पुनर्विकास परियोजना का शिलान्यास किया था। उन्होंने 5 वर्षों में इस परियोजना को पूरा करने की बात कही थी। वर्ल्ड क्लास के पीएमसीएच अस्पताल में 5,462 बेड होंगे। जिस पर तकरीबन 5.540 करोड़ रुपए की लागत आएगी।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

23 Apr 2025 20:07:43
सागर सूरज विधानसभा चुनाव के नजदीक आने के साथ ही कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र मे चुनावी गर्माहट तेज हो गई ।...
Epaper
YouTube Channel
<% items = items.slice(0, 5); %>
<% let n=0; items.forEach((r)=>{ if(n == 0) { n++; return; } %> <% n++; %> <% }); %>
<%- className == "" ? "" : '
' %> <% items.forEach(function(r) { %> <% }); %> <%- className == "" ? "" : "
" %> मौसम

Comments