
कोरोना के लक्षण दिखने पर इस नंबर पर फोन करें एवं यहां पर जाएं…
मोतिहारी। नकुल कुमार
मोतिहारी। जिला प्रशासन मोतिहारी पूर्वी चंपारण द्वारा प्रत्येक अनुमंडल में डेडीकेटेड कोविड हेल्थ केयर सेंटर (Dedicated #Covid Health Care Centre) बनाए गए हैं। जहां ऑक्सीजन ( #Oxygen) की सुविधा के साथ पर्याप्त बेड (bed) मौजूद हैं।
प्रयाप्त मात्रा (enough amount) में अवश्यक दवा( #medicine) है, रोस्टर वाइज डॉक्टर ( #Doctors) की प्रतिनियुक्ति किया गया है, स्वास्थ्य सेवा बेहतर ढंग से किया जा रहा है।
जिला जनसंपर्क अधिकारी पूर्वी चंपारण द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक हॉस्पिटल मे एक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।
कोविड-19 से जुड़ा किसी प्रकार का लक्षण दिखने पर स्वास्थ्य सेवा हेतु सीधे जिला आने के बजाय सर्वप्रथम अपने अनुमंडल में बने कॉविड केयर सेंटर पर जाएं।
सभी अनुमंडल स्थित कॉविड केयर सेंटर की क्रमवार सूची :
- जीएनएम महिला छात्रावास (मोतिहारी सदर)
नोडल अधिकारी – डॉ. पी के सिन्हा
संपर्क नंबर – 7250786673
बेड की संख्या – 335, ऑक्सीजन सिलिंडर – 170 - एएनएम हॉस्टल चकिया
नोडल अधिकारी – डॉ. चंदन कुमार
संपर्क नंबर – 9470003175/9835474249
बेड की संख्या – 50, ऑक्सीजन सिलिंडर – 30 - एएनएम हॉस्टल अरेराज
नोडल अधिकारी – डॉ. उज्ज्वल प्रताप
संपर्क नंबर – 9470003190
बेड की संख्या – 50, ऑक्सीजन सिलिंडर – 30 - एएनएम हॉस्टल पकड़ीदयाल
नोडल अधिकारी – डॉ. वीणा कुमार दास
संपर्क नंबर – 9470003183
बेड की संख्या – 50, ऑक्सीजन सिलिंडर – 30 - एएनएम हॉस्टल रक्सौल
नोडल अधिकारी – डॉ. प्रभुलाल जोसेफ
संपर्क नंबर – 9677607694
बेड की संख्या – 10, ऑक्सीजन सिलिंडर – 10 - एएनएम हॉस्टल ढाका
नोडल अधिकारी – डॉ. एन. के. साह
संपर्क नंबर – 947003182
बेड की संख्या – 50, ऑक्सीजन सिलिंडर – 30
इसके साथ ही साथ जिला प्रशासन पूर्वी चंपारण ने जिले वासियों से मास्क का उपयोग करने, यथा संभव घर में रहने, भीड़- भाड़ वाले स्थानों पर ना जाने, दो व्यक्तियों को बीच दो गज की दूरी बना कर रखने, नियमित अंतराल पर अपने हाथ साबुन से धोने तथा कोरोना के कोई भी लक्षण दिखने पर तुरंत कोविड नियंत्रण कक्ष के टॉल फ्री नंबर 18003456624 पर संपर्क करने की अपील की है।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments