
जदयू विधान पार्षद तनवीर अख्तर का कोरोना से हुआ निधन
पटना। नकुल कुमार
पटना । जदयू के विधान पार्षद तनवीर अख्तर का कोरोना से देहांत हो गया है। पटना के आईजीआईएमएस में उनका इलाज चल रहा था
विधान पार्षद तनवीर अख्तर के के देहांत पर राजनीतिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई है विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने उनके देहांत पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है।
उनके ध्यान पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि बिहार विधान परिषद के सदस्य मोo तनवीर अख्तर जी का निधन अत्यंत दुखद है। वे एक कुशल राजनेता थे। उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है। उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें जन्नत में आला मक़ाम अता करें।
उनके देहांत पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए लिखते हैं कि कोरोना संक्रमण के कारण JDU एमएलसी जनाब तनवीर अख्तर जी के असामयिक निधन की खबर सुन आहत हूँ। ईश्वर मरहूम को जन्नत में मक़ाम दें तथा संकट व दुःख की इस घड़ी में परिजनों को सब्र और हिम्मत दें।
इसी क्रम में जनता दल यूनाइटेड अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मोहम्मद तमन्ना ने अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि भाई आप बहुत याद आएंगे।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments