ईकार्ट कुरियर कंपनी से 30 लाख की लूट

ईकार्ट कुरियर कंपनी से 30 लाख की लूट

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
पूर्णिया। बिहार में पूर्णिया (Purnia) के मरंगा थाना (Maranga Police Station) के पॉलिटेक्निक चौक के पास नकाबपोश पांच अपराधियों (criminal) ने ईकार्ट कंपनी (Ecart company) के कूरियर कार्यालय से बीते देर रात करीब 30 लाख रुपये लूट लिया। इस दौरान अपराधियों ने पिस्तौल के बट से कैशियर पंकज कुमार को पीटकर घायल कर दिया। कैशियर […]
पूर्णिया। बिहार में पूर्णिया (Purnia) के मरंगा थाना (Maranga Police Station) के पॉलिटेक्निक चौक के पास नकाबपोश पांच अपराधियों (criminal) ने ईकार्ट कंपनी (Ecart company) के कूरियर कार्यालय से बीते देर रात करीब 30 लाख रुपये लूट लिया। इस दौरान अपराधियों ने पिस्तौल के बट से कैशियर पंकज कुमार को पीटकर घायल कर दिया।
कैशियर को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही मरंगा थाना पुलिस और सदर एसडीपीओ आनंद पांडे (SDPO Anand Pandey) मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गई है। हैरत की बात है कि दो दिनों से कुरियर कंपनी का सीसीटीवी का डीवीआर भी खराब था। इस दौरान क्यों नहीं डीवीआर को ठीक कराने की कोशिश की गई। इसके अलावा जब लॉकडाउन के चलते पांच बजे तक सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय को खुला रखने का नियम है तो फिर रात के 10:00 बजे तक कंपनी का कार्यालय कैसे खुला हुआ था।
इस बाबत पूछे जाने पर कुरियर कंपनी (Courier company) के मैनेजर अभिषेक कुमार ने कहा कि रात में बीती रात 10:00 बजे करीब कुछ स्टॉफ काम कर रहे थे। तभी नकाबपोश पांच अपराधी हथियार के बल पर आया और कैशियर के साथ मारपीट करते हुए हथियार के बल पर कैश काउंटर में रखा करीब 30 लाख रुपये लूट कर चल गए। हालांकि अभी इसकी गिनती नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि पिछले तीन दिनों का सारा रुपया कैश काउंटर में ही रखा हुआ था। 
थाना प्रभारी राजीव आजाद ने सोमवार को बताया कि लूट की घटना हुई है। अज्ञात अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और छापामारी की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार (arrest) कर लिया जाएगा। स्थानीय कई लोगों का कहना है की सीसीटीवी (CCTV) और उसका डीवीआर खराब होना तथा रात के 10:00 बजे तक कुरियर कंपनी का खुला होना संदेह पैदा करता है।

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम