भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा तीन नदियों के डायवर्सन, घूसखोरों पर कार्रवाई की मांग

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा तीन नदियों के डायवर्सन, घूसखोरों पर कार्रवाई की मांग

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
नवादा। पथ निर्माण विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों और ठेकेदारों की घूसखोरी व कमिशन खोरी के रवैया के कारण गुरुवार को नवादा (Nawada) नारदीगंज पथ पर बन रहे पुल के तीन डायवर्सन पानी में बह गया। जिस कारण लाखों की आबादी का सीधा संपर्क जिला मुख्यालय नवादा से कट चुका है। दो दर्जन गांव के नागरिकों ने […]
नवादा। पथ निर्माण विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों और ठेकेदारों की घूसखोरी व कमिशन खोरी के रवैया के कारण गुरुवार को नवादा (Nawada) नारदीगंज पथ पर बन रहे पुल के तीन डायवर्सन पानी में बह गया। जिस कारण लाखों की आबादी का सीधा संपर्क जिला मुख्यालय नवादा से कट चुका है।
दो दर्जन गांव के नागरिकों ने डायवर्सन (Diversion) टूटने को लेकर पुल बना रहे ठेकेदार व पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को दोषी ठहराते हुए इनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर सेवा से बर्खास्तगी की मांग की गई है।
नवादा जिले के सिसवां, सोहजाना, नेया, झिकटौरा, भगवानपुर, अषाढ़ी, सिकंदरपुर, घंघौली, चुटकियाबीघा के ग्रामीणों ने नवादा के जिला अधिकारी यशपाल मीणा (DM Yashpal Mina) को शिकायत पत्र देकर शीघ्र ही डायवर्सन ध्वस्त होने के भ्रष्टाचार में शामिल अधिकारियों और ठेकेदारों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है।
डीएम जसपाल मीणा ने कहा कि दो दिन के अंदर इन नदियों (Rivers) पर डायवर्सन का काम पूरा कर लिया जाएगा। ग्रामीणों की मांग पर शोभिया नाला सहित इन डायवर्सन को बनाया गया था। लेकिन काफी कम संख्या में ही पाइप देकर केवल डायवर्सन की खानापूर्ति की गई थी।
खुरी नदी के डायवर्सन में एक भी ह्यूम पाइप नहीं दिए गए थे। इसकी वजह से समूचा डायवर्सन पहली बरसात में ही बह गया। इन नदियों पर पुल निर्माण का कार्य बहुत धीमा चल रहा है। जिससे इस बरसात के मौसम में लाखों लोगों को नवादा आने में 4 की जगह 40 किलोमीटर की दूरी तय कर आना होगा।

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम