बिदेशी शराब एक खेप जप्त, एक व्यक्ति  गिरफ्तार

बिदेशी शराब एक खेप जप्त, एक व्यक्ति गिरफ्तार

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
किशनगंज। जिला उत्पाद विभाग पुलिस ने सोमवार को मारुती अल्टो कार की डिक्की से कार्टूनों में विदेशी शराब (Wine) की खेप जब्त हुई और साथ ही एक व्यक्ति को भी गिरफ्तारी (Arrest) किया है।     अधीक्षक उत्पाद सत्तार अंसारी (Excise Inspecter Sattar Ansari) ने कहा कि विभागीय पुलिस टीम ने प्रखंड मुख्यालय चौक मद्य निषेध चेक […]
किशनगंज। जिला उत्पाद विभाग पुलिस ने सोमवार को मारुती अल्टो कार की डिक्की से कार्टूनों में विदेशी शराब (Wine) की खेप जब्त हुई और साथ ही एक व्यक्ति को भी गिरफ्तारी (Arrest) किया है।    
अधीक्षक उत्पाद सत्तार अंसारी (Excise Inspecter Sattar Ansari) ने कहा कि विभागीय पुलिस टीम ने प्रखंड मुख्यालय चौक मद्य निषेध चेक पोस्ट पर यूसी13एसी-7943 नंबर की मारुती अल्टो कार से यह शराब की खेप जब्त हुई। जिसमें मैकडोवल नम्बर 375 एमएल,केए 252 बोतल बरामद हुआ।
पूछताछ से ज्ञात हुआ कि यह वाहन पश्चिम बंगाल पांजीपाडा से सुपौल (Supaul) जा रहा था।इसमें एक व्यक्ति की गिरफ्तारी भी हुई है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान बिट्टू कुमार पिता ओछत्तरधारी, ग्राम करहवना, थाना छतरपुर (Chhatarpur Police Station) जिला सुपौल निवासी के रूप में हुई।

Post Comment

Comments

No comments yet.

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम