
लोजपा में टूट नहीं, शीघ्र होगी गलतफहमियां दूर: सूरजभान
Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
नवादा। लोजपा (LJP) के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद सूरजभान सिंह (Surajbhan Singh) ने कहा है कि लोजपा में टूट नहीं जल्द ही गलतफहमियां को दूर कर सारे लोग पूर्व की तरह एक मंच पर काम करने लगेंगे। सूरजभान सिंह मंगलवार को नवादा के सांसद अपने छोटे भाई चंदन सिंह (Chandan Singh) के साथ नवादा परिसदन […]
नवादा। लोजपा (LJP) के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद सूरजभान सिंह (Surajbhan Singh) ने कहा है कि लोजपा में टूट नहीं जल्द ही गलतफहमियां को दूर कर सारे लोग पूर्व की तरह एक मंच पर काम करने लगेंगे।
सूरजभान सिंह मंगलवार को नवादा के सांसद अपने छोटे भाई चंदन सिंह (Chandan Singh) के साथ नवादा परिसदन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि मीडिया (Media) के माध्यम से कुछ लोग पार्टी टूटने का भ्रम फैला रहे हैं। जो सरासर गलत है।
उन्होंने कहा कि लोजपा कल भी रामविलास पासवान (Ramvilash Paswan) की पार्टी थी। आज भी उनके आदर्शों पर चलकर हम सब जनता की सेवा कर रहे हैं।
चिराग पासवान (Chirag Paswan) और पशुपतिनाथ पारस (Pashupati Nath Paras) के विवादों को चंद गलतफहमी बताते हुए उन्होंने कहा कि जल्द ही गलतफहमियां दूर कर सभी एक मंच पर काम करने लगेंगे।
उन्होंने कहा कि लोजपा पूर्ण रूप से एनडीए (NDA) का हिस्सा बनकर काम करेगी। जिसके लिए गलतफहमियां के वजह से विवादों को तूल दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि आने वाला भविष्य चिराग पासवान का ही है। सांसद चंदन सिंह ने कहा कि नवादा का चहुमुखी विकास जीवन का लक्ष्य है। इसके लिए वे सजगता से काम कर रहे हैं। कोरोना से उत्पन्न परिस्थितियों में जनता का सहयोग की बात करते हुए उन्होंने कहा कि हर हाल में जरूरतमंदों को उनकी जरूरतें पूरी की जाएगी। हर कीमत पर नवादा (Nawada) में विकास के साथ अमन कायम होगा। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि शशि भूषण सिंह बबलू सहित दर्जनों लोजपा नेता उपस्थित थे।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

11 Mar 2025 23:35:54
पूर्व के एक बड़े पुलिस पदाधिकारी के कार्यकाल के दरम्यान हुई गिरफ्तारियों पर अगर नजर डाली जाए तो पता चलेगा...
Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments