
पिपराकोठी का विवादास्पद दारोगा आदापुर थाने के एक मामले में निलंबित
मोतिहारी। पिपराकोठी मे पदस्थापित एक दारोगा श्री नारायण प्रसाद सिंह (SI Sri Narayan Prasad Singh) को मोतीहारी एसपी नवीन चन्द्र झा (Motihari SP Navin Chandra Jha) ने निलंबित कर दिया है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री नारायण प्रसाद सिंह पर आदापुर थाने (Adapur Police Station) के एक मामले मे अनुसंधान की दिशा बदलने एवं मुकदमे मे जानबूझ कर असली अभियुक्त को लाभ पहुंचाने के प्रयास करने का आरोप है। सनद रहे कि श्री नारायण प्रसाद सिंह पिपरा कोठी से पूर्व आदापुर थाने मे पदस्थापित थे, जहां से उन्हे पिपरा कोठी थाने (Piprakothi Police Station) मे स्थानांतरित कर दिया गया था।
गत 6 मई को श्री नारायण प्रसाद सिंह ने अपना प्रभार आदापुर मे संबन्धित पदाधिकारी को सौपा था। अपने पदस्थापना के दौरान आदापुर मे काफी विवादों मे रहने वाले श्री नारायण एक गंभीर मामले मे अनुसंधानकर्ता थे। जिनके अनुसंधान को लेकर लगातार सवाल उठाये जा रहे थे। जिसपर ज़िले के वरीय पुलिस अधिकारियों की नजर थी। जांच के बाद इनके ऊपर कर्तव्याहीनता का आरोप लगा और मंगलवार को देर संध्या उन्हे निलंबित (Suspend) कर दिया गया। यही नहीं एक अलग मामले मे श्री नारायण सिंह पर पूर्व मे आदापुर के भालूआहिया गाँव (Bhaluahiya Village) के राजेंद्र सिंह ने आरोप लगाया था की वे इनके विरोधी से मिलकर उनकी जमीन से बेदखल करना चाहते थे। लेकिन इस मामले मे वे सीधे बच निकले थे।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments