
लक्जरी कार से भारी मात्रा में शराब बरामद, दो गिरफ्तार
Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
नवादा। नवादा जिले के गोविंदपुर थाना (Govindpur Police Station) क्षेत्र के बकसोती से रविवार को चार चकिया वाहन में भरकर ले जा रहे विदेशी शराब को गोविंदपुर पुलिस ने वाहन समेत दो कारोबारी को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया। जहां तलाशी अभियान के क्रम में वाहन से 124 लीटर विदेशी शराब (Wine) बरामद किया गया है। […]
नवादा। नवादा जिले के गोविंदपुर थाना (Govindpur Police Station) क्षेत्र के बकसोती से रविवार को चार चकिया वाहन में भरकर ले जा रहे विदेशी शराब को गोविंदपुर पुलिस ने वाहन समेत दो कारोबारी को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया। जहां तलाशी अभियान के क्रम में वाहन से 124 लीटर विदेशी शराब (Wine) बरामद किया गया है।
थानाध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र प्रसाद (SHO Dr. Narendra Prasad) ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी की झारखंड (Jharkhand) से मारुति सुजुकी कंपनी की स्विफ्ट डिजायर कार (Swift Dizre car) संख्या डब्ल्यूबी 26 K 0 916 में भरकर शराब कारोबारियों के द्वारा विदेशी शराब को ले जाया जा रहा है।
वहीं पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए बकसोती बाजार से वाहन समेत शराब के साथ दो कारोबारी को धर दबोचा। जिसे थाने लाकर गिनती के क्रम में सोलन कंपनी निर्मित 750ml का 40 बोतल एवं 375ml का 227 बोतल, किंग्स गोल्ड कंपनी निर्मित 750ml का 12 बोतल जो कुल मिलाकर 279 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया है। हवालात में बंद दोनों शराब कारोबारियों से कड़ी पूछताछ के क्रम में एक ने अपना नाम संजय कुमार तो दूसरा मधुकर कुमार बताया है। दोनों समस्तीपुर (Samastipur) जिला पूसा थाना (Pusa Police Station) के महुआ ग्राम के निवासी हैं। दोनों कारोबारियों ने यह सभी बताया कि शराब झारखंड के बोकारो से भरकर समस्तीपुर ले जाया जा रहा था। शराब कारोबारियों के द्वारा शराब को वाहन के पिछले वाले हिस्से में बने तहखाने में छिपाकर ले जा रहा था।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

11 Mar 2025 23:35:54
पूर्व के एक बड़े पुलिस पदाधिकारी के कार्यकाल के दरम्यान हुई गिरफ्तारियों पर अगर नजर डाली जाए तो पता चलेगा...
Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments