
बाढ़ पीड़ितो से मिले पूर्व राजद प्रत्याशी नागेंद्र बिहारी
हरसिद्धि। प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को हरसिद्धि (Harsidhi) विधानसभा क्षेत्र के पूर्व राजद प्रत्याशी (RJD Condidate) पूर्व राजद प्रत्याशी (Nagendra Ram) उर्फ नागेंद्र बिहारी ने यादवपुर (Yadawpur), पानापुर रंजिता, सोनबरसा, बैरियाडीह का दौरा किए। जिसमें कई पंचायत जलजमाव तथा बाढ़ (Flood) के पानी से घिरा हुआ है।
वही श्री राम ने बताया कि इन सभी पंचायत के लोगों को आने जाने में कठिनाई हो रही हैं और खाना बनाने में दिक्कत हो रही है, तत्काल, प्रशासन और अंचलाधिकारी (CO) से बात कर लोगों को समस्या का निदान हो उच्च स्तरीय बात की और हर बाढ़ पीड़ित को मदद लोगों तक पहुचे। इसका भरोसा दिलाया मौके पर सुजीत कुमार यादव, गफूर मियाँ, अरुण सिंह, रविशंकर कुमार पासवान सोनालाल सहनी, प्रीतम सहनी, सत्यदेव प्रसाद, समसुद्दीन अंसारी, संजय राम, चोकट सहनी, अमिर लाल प्रसाद तथा सैकड़ों ग्रामीण जनता उपस्थित थे।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments