
जदयू सभी समाज और सभी धर्म के लोगों के लिए-उपेंद्र कुशवाहा
बगहा। बिहार विधान सभा चुनाव परिणाम में तीसरे नम्बर की पार्टी जदयू (JDU) के होने के दर्जा से छुटकारा दिलाने के लिए जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने पार्टी संगठन की मजबूती के लिए शनिवार को पश्चिम चंपारण के वाल्मीकिनगर (Valmikinagar) स्थित अतिथि भवन से बिहार यात्रा शुरू की है।
इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बहुत जल्द जदयू बिहार की सबसे बड़ी पार्टी बनेगी। यह यात्रा संगठन की मजबूती के लिए वाल्मीकिनगर से प्रारम्भ कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि यात्रा का पड़ाव सभी जिलों में होगा, जहां रात्रि विश्राम करके जदयू के कार्यकर्ताओं से जानकारी प्राप्त करके जदयू संगठन को विकसित और मजबूत किया जायेगा।
कुशवाहा ने कहा कि बिहार में सभी पार्टियां दरक रही हैं। खासतौर पर कांग्रेस-राजद, लोजपा (ljp) में कलह है। इन दलों के ये कार्यकर्ता और नेता हमारे संपर्क में है, जो जदयू के लिए अत्यंत शुभ है। उपेंद्र कुशवाहा के अचानक चम्पारण यात्रा शुरूआत करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यात्रा अचानक नहीं है, पहले से योजना बनाई गई थी। कुशवाहा जाति को पार्टी से जोड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह जाति विशेष की बात नहीं है।जदयू सभी समाज और सभी धर्म के लोगों के लिए है।
प्रेस वार्ता से पहले उन्होंने जदयू के कार्यकर्ताओं के साथ संगठनात्मक बैठक करके सभी की बात सुनी। उन्होंने आगे कहा कि जदयू में किसी भी प्रकार की मतभेद नहीं है। हम सभी नेता एवं जिला स्तर के कार्यकर्ता मिलकर जदयू को बिहार का नंबर वन पार्टी बनाने में लगे हुए हैं। और आने वाले समय में जदयू बिहार का नंबर वन पार्टी अवश्य बन कर रहेगी।
इस अवसर पर उन्होंने वाल्मीकि नगर के ऊपरी शिविर तीन नंबर पहाड़ पर रहने वाले महादलित बस्ती में कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर का उद्घाटन फीता काटकर किया। वैक्सीनेशन सेंटर के उद्घाटन के बाद उपस्थित ग्रामीणों को इससे होने वाले फायदे के बारे में बताते हुए कहा कि करोना जैसी महामारी से बचने के लिए टीका लगवाना अति आवश्यक है। इसके लिए सफाई, कढ़ाई और दवाई तीनों को महत्वपूर्ण बताया। इस मौके पर वाल्मीकि नगर विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह (MLA Dhirendra Pratap Singh) उर्फ रिंकू सिंह, पूर्व विधायक प्रभात रंजन, प्रवक्ता राकेश सिंह, जिला उपाध्यक्ष सूरज साहनी, जिला अध्यक्ष सह विधान पार्षद भीष्म साहनी, एवं प्रदेश उपाध्यक्ष महिला रेखा गुप्ता सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments