शालू सिंह चुनी गईं उपमुख्य पार्षद

शालू सिंह चुनी गईं उपमुख्य पार्षद

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
सारण। जिले के मढ़ौरा नगर पंचायत (Madhaura Nagar Panchayat) की रिक्त उपमुख्य पार्षद (Deputy Chief Councilor) पद का चुनाव बुधवार को नपं के सभागार में शांति पूर्वक सम्पन्न हुआ। उपचुनाव में 16 सदस्यीय सदन में फिलहाल 15 निर्वाचित पार्षदों में मुख्य पार्षद ललन राय समेत 11 पार्षद उपस्थित थे। बैठक में केवल एक नामांकन पत्र […]

सारण। जिले के मढ़ौरा नगर पंचायत (Madhaura Nagar Panchayat) की रिक्त उपमुख्य पार्षद (Deputy Chief Councilor) पद का चुनाव बुधवार को नपं के सभागार में शांति पूर्वक सम्पन्न हुआ।

उपचुनाव में 16 सदस्यीय सदन में फिलहाल 15 निर्वाचित पार्षदों में मुख्य पार्षद ललन राय समेत 11 पार्षद उपस्थित थे। बैठक में केवल एक नामांकन पत्र शालू सिंह द्वारा दाखिल किया गया।जिसे निर्विरोध उप मुख्य पार्षद घोषित किया गया। निर्वाचन के दौरान पर्यवेक्षक के रूप में एडीएम डॉ गगन कुमार (SDM Dr. Gagan Kumar) उपस्थित रहे।

निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी हो जाने पर एसडीओ बिनोद कुमार तिवारी (SDO Vinod Kumar Tiwari) ने निर्वाचन प्रमाण पत्र शालू सिंह (Shalu Singh) को सौंपा। मालूम हो पिछले उप मुख्य पार्षद के चुनाव में भी शालू सिंह ने अपनी दावेदारी पेश की थी। जिसमें वोटों के क्रॉसिंग से तीन चरण में चुनाव प्रक्रिया कर निर्वाचन आयोग से मार्गदर्शन के बाद मुख्य प्रतिद्वंद्वी राखी कुमारी को उप मुख्य पार्षद घोषित किया गया था। अब कोरोना महामारी में उप मुख्य पार्षद राखी कुमारी की आक्समिक निधन से उक्त सीट खाली हो गई थी, जिस पर चुनाव आयोग ने चुनाव प्रक्रिया 14 जुलाई को पूरी करने का निर्देश दिया था।

शालू सिंह के उप मुख्य पार्षद चुने जाने पर मुख्य पार्षद ललन राय, जेपी सिंह, अरुण कुमार, सोनू सिंह समेत कई लोगों ने बधाई दी।

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम