
सीवान। त्योहारों को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने सीवान, छपरा होकर कई विशेष गाड़ियां चलाने का निर्णय लिया है।
वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार से मिली जानकारी के अनुसार आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस द्विसाप्ताहिक विशेष एक्सप्रेस गाड़ी नंबर 01676 आनन्द विहार से 11 अक्टूबर से 17 नवम्बर तक 12 फेरो में प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को 22.50 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन लखनऊ, गोरखपुर, सीवान, छपरा, हाजीपुर होते हुए मुजफ्फरपुर 22.00 बजे पहुंचेगी। वहीं 01675 ट्रेन 12 अक्टूबर से 18 नवम्बर तक प्रत्येक मंगलवार एवं वृहस्पतिवार को मुजफ्फरपुर से 23.45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन हाजीपुर, छपरा, गोरखपुर, लखनऊ होते हुए आनन्द विहार टर्मिनस 23.30 बजे पहुंचेगी। इन गाड़ियों में शयनयान श्रेणी के 09, साधारण द्वितीय श्रेणी के 09 तथा एस.एल.आर./एस.एल.आर.डी. के कुल 02 कोच सहित कुल 20 कोच लगेंगे।
01660 नई दिल्ली-बरौनी द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट त्योहार विशेष ट्रेन 12 अक्टूबर से 19 नवम्बर तक 12 फेरों में प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को नई दिल्ली से 19.25 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन बरेली, लखनऊ, गोरखपुर सीवान, छपरा, हाजीपुर होते हुए बरौनी 16.00 बजे पहुंचेगी। वहीं 01659 बरौनी-नई दिल्ली द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट त्योहार विशेष एक्सप्रेस 13 अक्टूबर से 20 नवम्बर तक 12 फेरों में प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को मुजफ्फरपुर से 19.30 बजे प्रस्थान कर हाजीपुर, छपरा, सीवान होते हुए दूसरे दिन गोरखपुर, लखनऊ होकर नई दिल्ली 16.40 बजे पहुंचेगी। इन गाड़ियों में शयनयान श्रेणी के 09, साधारण द्वितीय श्रेणी के 09 तथा एस.एल.आर./एस.एल.आर.डी. के कुल 02 कोच सहित कुल 20 कोच लगेंगे।
इसी प्रकार 01662 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा द्विसाप्ताहिक त्योहार विषेष एक्सप्रेस 11 अक्टूबर से 18 नवम्बर तक 12 फेरों में प्रत्येक सोमवार एवं वृहस्पतिवार को आनन्द विहार टर्मिनस से 11.10 बजे प्रस्थान कर हापुड़, मुरादाबाद, लखनऊ होते हुए दूसरे दिन गोरखपुर, देवरिया सदर, सीवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, सेमरी-बख्तियारपुर होते हुए सहरसा जं0 11.30 बजे पहुंचेगी। वहीं 01661 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस द्विसाप्ताहिक त्योहार विषेष एक्सप्रेस ट्रेन 12 अक्टूबर से 19 नवम्बर तक 12 फेरों में प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को सहरसा जंक्शन से 14.30 बजे प्रस्थान कर सेमरी बख्तियारपुर खगड़िया, बेगूसराय से बरौनी जंक्शन से समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, सीवान, देवरिया सदर होते हुए दूसरे दिन गोरखपुर, लखनऊ होकर आनन्द विहार टर्मिनस 13.55 बजे पहुंचेगी। इन गाड़ियों में शयनयान श्रेणी के 09, साधारण द्वितीय श्रेणी के 09 तथा एस.एल.आर./एस.एल.आर.डी. के कुल 02 कोच सहित कुल 20 कोच लगेंगे।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments