
बर्थडे के दिन बिग बी का बड़ा ऐलान,कमला पसंद के साथ तोडा कॉन्ट्रैक्ट
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपने बर्थडे के दिन एक बड़ा ऐलान किया है. महानायक ने कमला पसंद के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट तोड़ दिया है. असल में हाल ही में अमिताभ ने इस पान मसाला ब्रांड के साथ टाइअप किया था जिसके बाद से उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा था. अमिताभ के फैंस इस बात से खासे नाराज थे कि उन्होंने पान मसाला का एड किया.
बेदाग छवि वाले अमिताभ बच्चन इस बारे में ट्विटर पर कई बार सफाई भी दे चुके थे लेकिन बावजूद इसके फैंस को उनका ये विज्ञापन करना रास नहीं आ रहा था. अब अपने एक ब्लॉग के जरिए बिग बी ने ये ऐलान कर दिया है कि वह पान मसाला ब्रांड के साथ अपना ये कॉन्ट्रैक्ट तोड़ रहे हैं.
बच्चन के ऑफिस की ओर से उनका आधिकारिक बयान जारी किया गया है.बयान के मुताबिक, ‘कमला पसंद का विज्ञापन ऑन एयर किए जाने के बाद अमिताभ बच्चन ने ब्रांड से संपर्क किया था और पिछले हफ्ते ही वह इस कॉन्ट्रैक्ट से बाहर हो गए हैं.’ उनके ऑफिस ने इस बारे में सफाई भी दी है और बताया है कि क्यों उन्होंने ये कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था.
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments