
महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविधालय के छात्र का रुद्राक्ष सिरेमिक कंपनी में हुआ चयन
मोतिहारी: महात्मा गांधी केंद्रीय विवि के प्रबंधन विज्ञान विभाग के छात्र अमित कुमार तिवारी का चयन रुद्राक्ष सिरेमिक कंपनी में क्षेत्र प्रबंधक के पद पर हुआ। वर्तमान में कंपनी ने पोस्टिंग कोटा राजस्थान में किया है। जिसके लिए कंपनी ने तीन लाख रुपये वार्षिक पैकेज का ऑफर किया है।
अमित 2019-21 बैच के एमबीए के छात्र हैं और भरकुरिया, गोपालगंज के निवासी है। अमित का कंपनी में चयन होने पर उनके पिता मनोज कुमार तिवारी ने प्रसन्नता जताई। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर विवि के कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा ने बधाई दी और उनके मंगल भविष्य की कामना की है। प्रो. शर्मा ने कहा कि अमित का चयन विश्वविद्यालय परिवार के लिए गौरव की बात है। प्रति कुलपति प्रो .जी.गोपाल रेड्डी ने भी शुभाशीष दिया।
वहीं वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय के अधिष्ठाता प्रो. पवनेश कुमार ने कहा कि विवि बहुत कम समय में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। प्रबंधन विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो. सुधीर कुमार साहू, विभाग की एसोसिएट प्रो. डॉ. सपना सुगंधा, डॉ. अलका ललहाल, अरुण कुमार, डॉ. स्वाति कुमारी ने बधाई दी।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments