
केसरिया जिलापरिषद् 31 गड़बड़ी मामले में आया उच्च न्यायालय का आदेश, कल्याणपुर प्रखंड के मनीछपरा पंचायत चुनाव में रहा दारु का दबदबा
सागर सूरज
मोतिहारी। केसरिया जिला परिषद् के चुनाव परिणाम को लेकर उच्च न्यायालय ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी को चुनाव में गड़बड़ी के आरोपों को लेकर कई तरह के आदेश जारी किये है। प्रत्यासी रूबी सिंह के आवेदन पर सुनवाई करते हुये कोर्ट ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी को स्पष्ट रूप से आदेश दिया है, कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी सीसीटीवी फुटेज को देखते हुये आरोपों का निस्तारण करें।
उल्लेखनीय है कि चुनाव में दुसरे नंबर पर रही रूबी सिंह ने जिला निर्वाचन आयोग एवं निर्वाचन से जुड़े अन्य अधिकारियों पर आरोप लगाया है की जिला परिषद् 31 के मतगणना में अधिकारी इनके विपक्षियों से मिलकर गिनती में गड़बड़ी कर मुझे चुनाव हराने का कार्य किया गया है।
आरोप है कि उम्मीदवारों के प्रतिनिधि या उम्मीदवार के अनुपस्थिति में ही मतगणना कर परिणाम जारी कर दिया गया। वही प्रतिद्वंदी प्रत्यासी ने अपने शपथ पत्र में अपने ऊपर हुए अपराधिक मामलों को छुपा कर आयोग को धोखे में रखा था।
प्रत्यासी रूबी सिंह ने कहा कि नौ बजे सुबह से मतगणना होनी थी। तय समय पर हमारे अभिकर्ता और हम मतगणना केंद्र पर पहुँच गए, गार्ड ने अन्दर नहीं जाने दिया और बोला की जिला परिषद् 31 की मतगणना की शुरुआत होते ही सबको अन्दर जाने दिया जायेगा। यही नही ना तो माइक द्वारा मतगणना परिणाम की ही घोषणा की गयी। इसी बीच परिणाम भी तालिका पर लिख कर किसी दुसरे को विजयी घोषित कर दिया गया।
सनद रहे कि रूबी सिंह ने इस मामले में एक याचिका दाखिल की थी जिसमें सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई का आदेश दिया गया है। हालाँकि राज्य निर्वाचन आयोग के अधिवक्ता अमित श्रीवास्तव ने फिर से दावा किया है की मतगणना या चुनाव में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है।
ऑडियो वायरल
यही नहीं कल्याणपुर प्रखंड के मणि छपरा पंचायत में निर्वाचित मुखिया पर आरोप है कि वे शराब माफिया है एवं शराब, दबंगयी एवं सेटिंग के बलबूते उन्होंने चुनाव को अपने पक्ष में कर लिया। ग्रामीणों ने आवेदन में आरोप लगाया है कि मतगणना एवं मतदानकर्मी सभी इसी प्रत्यासी के सगे सम्बन्धी थे जिन्होंने इनको गलत तरीके से जिताने का कार्य किया। ग्रामीणों ने एक वायरल ऑडियो के आधार पर कहा कि ऑडियो में अशोक सिंह और राजू सिंह के बीच के बात-चीत से स्पष्ट है की एक दारू माफिया चुनाव को प्रभावित कर गया।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments