
बॉलीवुड के फेमस लव बर्ड में से एक सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल का ब्रेकअप हो गया है। हालांकि दोनों के ब्रेअकप की खबरें काफी समय से मीडिया में आ रही थी ।इसी साल फरवरी महीने में सुष्मिता सेन ने एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें एक बेकार रिश्ते से बाहर निकलने की बात लिखी थी। इसके बाद फैंस कयास लगाने लगे थे कि क्या रोहमन शॉल के साथ उनका ब्रेकअप हो गया है? हालांकि, इस कपल ने पब्लिक अपीयरेंस देकर इस अफवाह पर विराम लगा दिया। लेकिन अब इस कपल ने अपने अलग होने की खबर पर मुहर लगा दी है।
सुष्मिता ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह रोहमल शॉल के साथ नजर आ रही हैं। सुष्मिता सेन ने इस तस्वीर के साथ किया है, 'दोस्ती से हमारा रिश्ता शुरू हुआ, हम दोस्त रहेंगे। रिलेशनशिप काफी पहले खत्म हो गया था, प्यार बाकी है।'
वहीं रोहमन ने भी अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर इस पोस्ट को साझा किया है। एक्ट्रेस सुष्मिता सेन और मॉडल रोहमन साल 2018 से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। दोनों एक दूसरे के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते थे। इस कपल को कई मौकों पर एक साथ देखा जाता था और दोनों खुलकर अपने रिश्ते को स्वीकार भी करते थे, लेकिन अब यह रिश्ता खत्म हो गया है।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments