
जिले भर के पांच प्रखंडों में सुगौली प्रखंड में चयनित ग्राम दक्षिणी सुगांव, प्रखंड रामगढ़वा में चयनित ग्राम मनाना चंपापुर , प्रखंड अरेराज में चयनित ग्राम मम रखा भैया टोला, प्रखंड तुरकौलिया में चयनित ग्राम उत्तरी जयसिंहपुर ,प्रखंड रक्सौल में चयनित ग्राम हरदिया में 30 प्रशिक्षु अधिकारियों द्वारा गांव में स्थल अध्ययन एवं शोध कार्यक्रम किया जाएगा
मोतिहारी : कमलेश कुमार सिंह, प्रभारी जिलाधिकारी के द्वारा डॉ राधाकृष्णन भवन में 96वीं फाउंडेशन कोर्स के तहत भारतीय प्रशासनिक सेवा , भारतीय पुलिस सेवा ,भारतीय वन सेवा एवं अन्य सेवाओं के 30 प्रशिक्षु अधिकारियों का स्वागत किया गया ।
विदित हो की 96वीं फाउंडेशन कोर्स के तहत भारतीय प्रशासनिक सेवा ,भारतीय पुलिस सेवा, भारतीय वन सेवा एवं अन्य सेवाओं के प्रशिक्षु अधिकारियों का पूर्वी चंपारण जिले के चयनित 5 गांवों में स्थल अध्ययन एवं शोध कार्यक्रम संशोधन संसूचित है ।
जिले भर के पांच प्रखंडों में सुगौली प्रखंड में चयनित ग्राम दक्षिणी सुगांव, प्रखंड रामगढ़वा में चयनित ग्राम मनाना चंपापुर,
प्रखंड अरेराज में चयनित ग्राम मम रखा भैया टोला,
प्रखंड तुरकौलिया में चयनित ग्राम उत्तरी जयसिंहपुर ,प्रखंड रक्सौल में चयनित ग्राम हरदिया में 30 प्रशिक्षु अधिकारियों द्वारा गांव में स्थल अध्ययन एवं शोध कार्यक्रम किया जाएगा ।
इस बैठक में प्रशिक्षु अधिकारियों को संबंधित विभाग के पदाधिकारियों द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई ।
पंचायती राज विभाग, कोविड-19 टीकाकरण, बैंकिंग, कृषि, जीविका, आंगनबाड़ी केंद्र, राजस्व, भूमि विवाद ,श्रम संसाधन आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई एवं आवश्यक जानकारी दी गई ।
प्रशिक्षु अधिकारियों के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सीमा रक्सौल स्थित सीमा सुरक्षा बल के कैंप में रात्रि निवास कर सीमा सुरक्षा बल द्वारा किए जा रहे कार्यों यथा सुरक्षात्मक गतिविधि , नशाबंदी , तस्करी एवं अन्य कार्यों की जानकारी प्राप्त करेंगे, साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार द्वारा चलाए जा रहे कल्याणकारी योजनाओं से भी अवगत होंगे ।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी मोतिहारी सदर, अग्रणी बैंक जिला प्रबंधक , जिला कृषि पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, जिला नजारत शाखा पदाधिकारी , सभी प्रशिक्षु अधिकारी आदि उपस्थित थे ।
Attachments area
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

11 Mar 2025 23:35:54
पूर्व के एक बड़े पुलिस पदाधिकारी के कार्यकाल के दरम्यान हुई गिरफ्तारियों पर अगर नजर डाली जाए तो पता चलेगा...
Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments