
पति ने पत्नी पर किया एसिड अटैक तीन घायल
सुपौल। जिले में पिपरा थाना क्षेत्र के पिपरा बाजार में बीती रात आपसी विवाद में पति ने पत्नी पर एसिड से हमला कर दिया। इस दौरान बीच बचाव में आए दो अन्य भी घायल हो गए। घायलों में दो महिला सहित एक किशोर शामिल है।
घटना के बाद तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरा में भर्ती कराया गया। लेकिन स्थिति नाजुक होने के कारण उसे प्राथमिक उपचार के बाद बाहर रेफर कर दिया गया है। घायलों में मोनू कुमार, नीलू देवी और भुलन देवी शामिल हैं।
पुलिस के मुताबिक पिपरा निवासी श्रवण डेे और संजय डे दो भाई हैं। देर शाम श्रवण डे अपनी पत्नी के साथ अपने भाई संजय डे के तेतराही स्थित घर पर घूमने गया। जहां संजय की पत्नी नीलू देवी दोनों के लिए चाय बनाने किचेन चली गई। आरोप है कि इसी बीच श्रवण डे ने अपनी पत्नी भुलन देवी पर एसिड छिड़क दिया। शोर शराबा के बाद बचाव में आए संजय की पत्नी नीलू देवी और उसके पुत्र मोनू को भी एसिड का छिटा पड़ गया जिससे वे दोनों भी घायल हो गए। जिसके बाद तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही पिपरा पुलिस अस्पताल पहुंच घटना का जायजा लिया और जांच शुरू कर दी है। जानकारी मिली है की तीनो घायलों में भुलन देवी की हालत नाजुक है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News


Comments