भाजपा के लिये कालाढूंगी और रामनगर विधानसभा क्षेत्र में प्रचार करेंगे भाजपा के स्टार प्रचारक

भाजपा के लिये कालाढूंगी और रामनगर विधानसभा क्षेत्र में प्रचार करेंगे भाजपा के स्टार प्रचारक

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On

हल्द्वानी; चुनाव की तारीख नजदीक आते ही भाजपा ने प्रचार तेज कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी ने प्रचार अभियान में दिग्गजों को उतार दिया है। कुमाऊं के दौरे पर स्टार प्रचारकों का आना चुनाव में और रंग भर देगा।

download (8)
सात फरवरी को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र में आएंगे। जहां पूर्वाह्न 11 बजे रामलीला मैदान ऊंचापुल में कालाढूंगी उम्मीदवार बंशीधर भगत के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। सात फरवरी को ही भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या हल्द्वानी लालकुआं और रामनगर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में प्रचार करेंगे।

इसके अलावा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल आर्य भी नैनीताल में भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में जनसंपर्क करेंगे। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी जल्द कुमाऊं दौरा लगने जा रहा है।

Related Posts

Post Comment

Comments

No comments yet.

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम