पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि लालू प्रसाद यादव पर मुकदमा करने वाले आज उन्हीं के साथ हैं। साथ ही उन्होंने जोड़ा कि उन पर केस करते समय मैंने इस मामले से दूरी ही रखी थी और आज भी मुझे इस पर कुछ नहीं कहना है।
चारा घोटाले के एक और मामले में लालू प्रसाद यादव की सजा पर प्रतिक्रिया पूछे जाने पर नीतीश कुमार ने कहा कि मुकदमा करने वालों से ही इस बारे में पूछा जाना चाहिए।

किसी का नाम लिए बगैर मुख्यमंत्री ने कहा कि एक आदमी हैं, जो आज कल लालू यादव के ही साथ हैं। उन्होंने कहा कि कोर्ट में सजा हुई। अब वे ऊपरी अदालत में जा सकते हैं। लालू प्रसाद पर पहले आरोप लगे तो उन्हें कुर्सी से हटना पड़ा। फिर उन्होंने अपनी पत्नी को बिठा दिया। नीतीश कुमार ने इसे कोर्ट का मसला बताते हुए प्रतिक्रिया से इंकार कर दिया।
बिहार में जातिगत जनगणना के संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी कई राज्यों में चुनाव हैं। इस बारे में भाजपा से ऊपर तक बात की जायेगी। हमें लगता है कि इसका सार्थक परिणाम आएगा। दिल्ली में प्रशांत किशोर से हुई मुलाकात को उन्होंने व्यक्तिगत बताया और कहा कि इसमें कोई राजनीति नहीं है।
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments