अतिक्रमण अभियान पर कुछ भ्रष्ट अधिकारी लगा रहे है पलीता, वायरल ऑडियो ने खोला पोल, बेपर्दा हुए माननीय, चिकित्सक

अतिक्रमण अभियान पर कुछ भ्रष्ट अधिकारी लगा रहे है पलीता, वायरल ऑडियो ने खोला पोल, बेपर्दा हुए माननीय, चिकित्सक

रसूखदारों की हवेलिओं पर बुलडोज़र नहीं चलाने का आरोप

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On

सागर सूरज

मोतिहारी। अतिक्रमण के विरुद्ध जारी अभियान में रसूखदारों के द्वारा किये गए सरकारी जमीन के अतिक्रमण को नजर अंदाज़ करने और कमजोर लोगों के आशियाने को जमीदोज करने के पीछे की सच्चाई का पर्दाफाश ‘बीएनएम’ द्वारा करने के बाद नगर- निगम बैक फूट पर आ गयी है। सच्चाई को पर्दाफाश करने वाली ‘वायरल ऑडियो’ से जुड़े इमानदार कर्मचारियों को वरीय अधिकारियों द्वारा प्रताड़ित किये जाने की सुचना मिल रही है।

Read More 10 किलो चरस के साथ गिरफ्तार सरकारी शिक्षक को मिली जमानत, पुलिस के “प्लांटेड चरस” खेल पर भी सवाल 

WhatsApp Image 2022-03-12 at 20.59.31

जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक भले ही अपने इमानदार छवि के कारण लोगों के दिलों पर राज कर रहे है, परन्तु इनके अधिनस्त अधिकारियों के बीच सब कुछ अच्छा नहीं चल रहा है। आरोप है कि अंचलाधिकारी स्तर के अधिकारी और नगर- निगम के नगर आयुक्त के पद पर अवैध रूप से काबिज सुनील कुमार के द्वारा वरीय अधिकारियों को गुमराह करके रसूखदार अतिक्रमणकारियों को लाभ दी जा रही है, वही आस- पास के ही कमजोर लोगों के आशियाने को तोड़ा जा रहा है, यही कारण है कि अतिक्रमण अभियान की निष्पक्षता पर सवाल उठाये जा जा रहे है।

इसका जीता- जगता उदाहरण रेलवे स्टेशन के पास स्थित डॉ. सीएल झा के स्कूल द्वारा सड़क की 20 फिट जमीन का अतिक्रमण एवं भाजपा के पूर्व विधान पार्षद के भाई द्वारा स्टेशन- ज्ञान् बाबु चौक रोड में तक़रीबन 40 फिट सरकारी जमीन पर अवैध चाहरदिवारी का निर्माण है। इसके अलावे इसी रोड में केडिया का टूल्स दूकान, अवधेश चौक रोड का कुछ अतिक्रमण और जान पूल चौक के पास स्थित राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यालय द्वारा किये गए अतिक्रमण भी सवालों में है।

यही नहीं सुभाष पार्क मीणा बाज़ार स्थित अंग्रेजी हुकूमत के समय का पुराना नाला जो मोतीझील में मिलती है उसके ऊपर बनी अवैध दुकाने भी अतिक्रमण अभियान को मूह चिढ़ा रही है। गुदरी बाजार की 40 फिट सड़कें अब सिर्फ 4 फीट बच गयी है। उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक के कार्यकाल में मोतीझील के कई जिद्दी अतिक्रमण कारियों की महले भी जमीदोज हुई है।

आज़ादी के बाद अतिक्रमण के विरुद्ध जारी अभियान का एक बड़ा फलसफा दिखा, लेकिन गत दिनों शुरू अतिक्रमण अभियान को लेकर सवाल उठाये जा रहे है। अधिकारियों से पूछा गया तो बताया गया कि अजय गुप्ता को चाहरदिवारी तोड़ने का आदेश दिया गया है।

इधर नगर- निगम के एक इमानदार कर्मचारी ने अंदरखाने की सच्चाई जब अपने एक करीबी से फोन पर शेयर किया तो कहीं से ऑडियो लिक हो गया और अतिक्रमण मामले में रसूखदारों को पहुंचाए जा रहे लाभ की परत दर परत खुलती चली गयी। इसमें एक चिकित्सक और दुसरे भाजपा के पूर्व माननीय भी बेपर्द हो गए।

Post Comment

Comments

No comments yet.

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम