गुरु और शिष्या में हुआ प्यार, शादी के बंधन में बंधे

गुरु और शिष्या में हुआ प्यार, शादी के बंधन में बंधे

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On

बेतिया। जिले में गुरु और शिष्या ने आपस में ही शादी कर ली है जो चर्चा का विषय बना हुआ है। गुरु जाति के ब्राह्मण और शिष्या महादलित जाति की है। इस घटना से एक बार फिर से गुरु और शिष्य का पवित्र रिश्ता शर्मसार और दागदार हो गया है। साथ ही कोचिंग संचालकों पर प्रश्न चिन्ह खड़ा हो गया है कि बिना किसी सरकारी अनुमति के कोचिंग चलाना तथा भावनाओं को तार-तार कर देना नियति बन चुका है।

24dl_m_773_24032022_1
जानकारी के मुताबिक पूर्वी चंपारण के फुलवरिया पंचायत के इंटेलीजेंट कोचिंग सेंटर के संचालक योगीन्द्र पाण्डेय के पुत्र साहेब कुमार पाण्डेय जो सेनुअरिया में कोचिंग सेंटर चलाता था।उसी के कोचिंग में मझौलिया प्रखण्ड के रुलही पंचायत के वार्ड संख्या- 5 निवासी दिनेश राम की पुत्री करीना कुमारी पढाई करती थी।पढ़ाई क्रम में ही गुरु और शिष्या में प्यार हो गया।प्यार इतना परवान चढ़ा की दोनों गुरु शिष्य अपने अपने परिजनों के सामने बखरिया पंचायत के वार्ड संख्या- 1 स्थित ब्रह्म स्थान के प्रांगण में सिन्दूर लगाकर शादी रचा ली।इस शादी में फुलवरिया के समाजसेवी धर्मेंद्र पाण्डेय,उदय पाण्डेय,विजय कुमार,जयकांत मिश्रा,राधेश्याम पाण्डेय एवं रुलही पंचायत के मुखिया पति मनील सिंह,सरपंच भूषण दुबे वार्ड सदस्य जलेसर राम इत्यादि लोगों की मौजूदगी थी।

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket