
भारत नेपाल सीमा पर वाहन चेकिग के दौरान एसएसबी एवं मुखिया समर्थको के बीच हुई झडप
-पथराव के साथ चले लाठी डंडे
मोतिहारी । भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी के जवानो और एक मुखिया के समर्थको के बीच झडप होने की खबर प्राप्त हुई है। बताया जा रहा है कि वाहन जांच के दौरान बढ़े विवाद में एसएसबी एवं मुखिया समर्थक में हुई झड़प के दौरान जमकर रोड़ेबाजी और डंडे चले है। जिसमे कई जवान समेत आम नागरिक आंशिक रूप से चोटिल हुए बताये जा रहे है।
घटना घोडासहन के एसएसबी के 71 वी वाहिनी के नयका टोला चौकी के समीप हुई बतायी जा रही है।जहां एसएसबी के द्धारा नेपाल से भारत मे आनेवाली गाडियो की चेंकिग की जा रही थी। इसी दौरान आदापुर प्रखंड के सिरसिया कला पंचायत के मुखिया जाफर अली उर्फ बच्चू की गाडी को चेकिग के लिए रोका गया।जिसके बाद एसएसबी जवान और मुखिया के समर्थको मे कहासुनी हुई और देखते देखते मामला रोडेबाजी और लाठी डंडो मे तब्दील हो गया। जिसमे कई जवान समेत आम नागरिक चोटिल हो गये। हालांकि मौके पर एसएसबी के अधिकारियो के साथ पहुंचे कई थानो की पुलिस एवं कुछ जन प्रतिनिधियो के तत्परता के कारण मामले मे बीच बचाव कर पूरे तनाव पर काबू पा लिया गया।जानकारी के अनुसार इस मामले मे कोई प्राथमिकी दर्ज नही की गयी है।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments