भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता के सरकारी आवास पर निगरानी विभाग का छापा

भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता के सरकारी आवास पर निगरानी विभाग का छापा

4.5 लाख नगद समेत कई कागजात किये जब्त

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
इस छापेमारी के दौरान उनके आवास से 4.5 लाख नगद के साथ संपत्ति से जुडे कई अन्य कागजात को जब्त किया हैं। बताया जा रहा है कि अभियंता के पटना के कुम्हरार स्थित भव्य मकान पर भी निगरानी के लोगो ने दबिश दी है।जहां ताला बंद मिला है।

मोतिहारी। आय से अधिक संपत्ति मामले में केस दर्ज होने के बाद मोतिहारी में पदस्थापित भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता मधुकर मंडल के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। बुधवार को सुबह करीब 8:00 बजे निगरानी विभाग की टीम ने अभियंता मधुकर मंडल के मोतिहारी स्थित सरकारी आवास पर पहुंच कर उनके आवास और कार्यालय को अपने कब्जे में ले लिया।

CXZV

कल्याणपुर थाना हाजत में बंद कैदी की संदिग्ध मौत, उच्चस्तरीय जांच शुरू Read More कल्याणपुर थाना हाजत में बंद कैदी की संदिग्ध मौत, उच्चस्तरीय जांच शुरू

इस छापेमारी के दौरान उनके आवास से 4.5 लाख नगद के साथ संपत्ति से जुडे कई अन्य कागजात को जब्त किया हैं। बताया जा रहा है कि अभियंता के पटना के कुम्हरार स्थित भव्य मकान पर भी निगरानी के लोगो ने दबिश दी है। जहां ताला बंद मिला है। इसके साथ ही उनके भागलपुर और पीरपैंती स्थित मकान भी बंद मिला है। जिसे निगरानी ब्यूरो की टीम दंडाधिकारी की मौजूदगी में बंद घरो के तालो को खुलवाकर जांच करेगी।

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket