अपराधियों के विरुद्ध योजनाबद्ध अभियान में 53 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

अपराधियों के विरुद्ध योजनाबद्ध अभियान में 53 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On

मोतिहारी। पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष के निर्देशानुसार अपराधियों के विरुद्ध योजनाबद्ध अभियान में विगत दिवस को विभिन्न थानों से कुल- 53 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। इन गिरफ्तार अभियुक्तों में 06 पेशेवर अपराधी हैं। कुल गिरफ्तार अभियुक्तों में 01 दहेज हत्या, 01 बलात्कार, 02 लूट, 01 एनडीपीएस अधिनियम, 01 पॉक्सो अधिनियम, 04 चोरी एवं 02 महिला प्रताड़ना के कांड का आरोपी हैं। मुख्य गिरफ्तारियों में सुगौली थाना से भागीरथ कुमार, पिता- भोलेशंकर सहनी, ग्राम- बेलटोला, थाना- सुगौली को दहेज हत्या, केसरिया थाना से हैदर हुसैन, पिता- सिराज हुसैन, ग्राम- बैशखवा, थाना- केसरिया को बलात्कार एवं दरपा थाना से संतोष महतो, पिता- कामदेव महतो, ग्राम- कोइरिया टोला तथा सुरेंद्र प्रसाद जायसवाल, पिता- ओमप्रकाश जायसवाल, ग्राम- नागा रोड दोनों थाना रक्सौल को एक मोबाइल एवं एक हजार रुपये के साथ लूट के कांड में गिरफ्तार किया गया है। पीपरा थाना से राजेश पंडित, पिता- गगनदेव पंडित उर्फ परशुराम पंडित, थाना- पकङीदयाल को पाँक्सो अधिनियम एवं छौङादानो थाना से अमित कुमार यादव, पिता- सुरेंद्र राय तथा सुरेंद्र राय, पिता- स्व. अनत राय दोनों ग्राम कुदरकट, थाना- छौङादानो को महिला प्रताङना के कांड में गिरफ्तार किया गया है। डुमरियाघाट थाना से उपेन्द्र कुमार, पिता- भिखारी साह, ग्राम- बैरिया, थाना- मुफ्फसिल को 01 बोलेरो गाड़ी एवं 184 किलो ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार कर एनडीपीएस अधिनियम अंतर्गत कार्यवाई की गई है। ढाका थाना से हरिओम कुमार, पिता- टुनटुन पासवान, ग्राम- चैनपुर ढाका, शिवकुमार साह, पिता- कृष्णा साह, राजन साह, पिता- डोमा साह दोनों ग्राम झौआराम तीनों थाना ढाका को 01 चोरी के मोटरसाइकिल के साथ चोरी के कांड में गिरफ्तार किया गया है। साथ ही डुमरियाघाट थाना से मुराद अली, पिता- मो. सागीर, ग्राम- चकिया थाना महदेवा जिला सिवान को चोरी के 01 बोलेरो के साथ गिरफ्तार किया गया है एवं महुआवा थाना से भी 01 चोरी की मोटरसाईकिल बरामद की गई है। गिरफ्तार अभियुक्तों में कुल 27 मद्यनिषेध कांड के अभियुक्त हैं।

POOI

Read More 10 किलो चरस के साथ गिरफ्तार सरकारी शिक्षक को मिली जमानत, पुलिस के “प्लांटेड चरस” खेल पर भी सवाल 

शराब के विरुद्ध भी चलाया गया अभियान साथ ही शराब के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस के तहत एंटी लीकर टास्क फ़ोर्स द्वारा कोटवा, रघुनाथपुर, कल्याणपुर, मधुबन, घोङासहन, पहाङपुर एवं पलनवा थाना क्षेत्र अंतर्गत संयुक्त सघन छापामारी अभियान चलाया गया। छापेमारी के उपरांत 71. 64 लीटर अवैध विदेशी शराब, 107 लीटर अवैध देशी शराब, 04 मोटर साईकिल, 01 गैस चुल्हा तथा 01 गैस सिलेंडर को जप्त किया गया है तथा कुल लगभग- 1273 लीटर अर्द्धनिर्मित देशी शराब/पाश को विनष्ट किया गया है। इस सुनियोजित अभियान के तहत मद्यनिषेध अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत कुल 18 कांड दर्ज किये गए हैं। परिवहन नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से 21, 500 रुपया जुर्माना के रूप में वसूल किया गया है। विगत दिवस जिला अंतर्गत 07 वारंट का तामिला किया गया है। रात्रिकालीन आपराधिक घटनाओं के निवारण, कोविड निर्देशों का अनुपालन एवं संवेदनशील संस्थानों, बैंक, एटीएम, आदि की प्रभावी सुरक्षा हेतु रात्रि गश्ती सम्पूर्ण जिले में की जा रही है।

 
 

Post Comment

Comments

No comments yet.

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम