
मध्य प्रदेश ने जीता सब जूनियर महिला अकादमी राष्ट्रीय हॉकी चैम्पियनशिप 2022 का खिताब
ग्वालियर । मध्य प्रदेश ने दूसरी हॉकी इंडिया सब जूनियर महिला अकादमी राष्ट्रीय चैम्पियनशिप 2022 का खिताब जीत लिया है। शुक्रवार को खेले गए खिताबी मुकाबले मध्य प्रदेश हॉकी अकादमी ने साई-अकादमी को 3-0 से हराकर खिताब जीता।
तन्वी ने मैच के 14वें मिनट में गोल कर मध्य प्रदेश हॉकी अकादमी का खाता खोला। इसके बाद कृष्णा शर्मा 53वें और 55वें मिनट में दो गोल कर अपनी टीम को खिताबी जीत दिला दी।
खिताबी जीत के बाद मध्य प्रदेश हॉकी अकादमी की कोच वंदना उइके ने कहा, "यह वास्तव में एक कठिन मैच था। हमने पहले क्वार्टर में बढ़त हासिल की, लेकिन दूसरे और तीसरे क्वार्टर में इसे भुना नहीं सके। काफी मशक्कत के बाद हमें अंतिम क्वार्टर में बैक-टू-बैक गोल मिले। हमारा डिफेंस वास्तव में अच्छा खेला। कुल मिलाकर, यह टीम के लिए एक शानदार टूर्नामेंट था। हमने क्वार्टर-फ़ाइनल, सेमी-फ़ाइनल और फाइनल में कठिन विरोधियों को हराया। इन युवा खिलाड़ियों को इस तरह की चुनौतियों से पार पाते हुए और टूर्नामेंट के विजेता के रूप में उभरते हुए देखना वाकई बहुत अच्छा था।"
इससे पहले दिन में राउंडग्लास पंजाब हॉकी क्लब अकादमी ने स्मार्ट हॉकी अकादमी, रायपुर को 7-0 से हराकर टूर्नामेंट में तीसरा स्थान हासिल किया। राउंडग्लास पंजाब के लिए राकेश रानी (27', 50') और कप्तान नमनीत कौर (46', 48') ने एक-एक गोल किया, जबकि सना (12'), वंशिका शर्मा (29') और प्रभजोत कौर (56') ने 1-1 गोल किए।
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comments