पंडित गेना लाल मिश्र छात्रवृत्ति योजना के तहत दो मेधावी छात्रा को दिया गया लाभ
भागलपुर । अपने पूर्वजों के याद में लोग वृक्ष लगाते हैं, मंदिर बनवाते हैं, गरीब को भोजन व वस्त्र देते हैं लेकिन एक ऐसे उच्च विचार के व्यक्ति हैं जो अपने पूर्वजों के याद में विद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए छात्रवृत्ति योजना लागू किया है।
बता दें कि भागलपुर जिला स्थित कहलगांव अनुमंडल के क्षेत्र के सन्हौला प्रखंड स्थित तैलोंधा पंचायत के भरत मिश्र अपने दादा पंडित गेना लाल मिश्र की स्मृति में मंगलवार को उन्होंने उत्क्रमित मध्य विद्यालय तैलोंधा में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में प्रथम श्रेणी में सर्वाधिक अंक लाने वाले छात्रा शोभा कुमारी को पंद्रह सौ रुपये प्रतिमाह एवं द्वितीय श्रेणी में सर्वाधिक अंक लाने वाले नेना कुमारी को 1000 रुपये प्रतिमाह एक वर्ष तक दिया।
भरत मिश्र ने कहा कि हम जब तक जीवित रहेंगे यह छात्रवृत्ति योजना चालू रहेगा। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि अपने क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में अपना नाम रोशन करें ताकि अपने गांव समाज का नाम दुनिया भर में रोशन करें। कार्यक्रम का संचालन मधुसूदन मिश्र ने किया। सनोखर उच्च विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक राधाकांत मिश्र ने कहा कि ऐसे उच्च विचार के लोग आजकल बहुत ही कम देखने को मिलता हैं। हमें गर्व है कि शिक्षा के क्षेत्र में मेधावी छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए आगे आते हैं। मेरी एक इच्छा है कि विद्यालय की घेराबंदी हो और चारों ओर फूल लगाया जाय। ताकि विद्यालय आने पर मन प्रसन्न हो जाये।
मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक चंदा सुप्रिया कुमारी, शिक्षका ममता कुमारी, शिक्षक हरेन्द्र सिंह, नीलकांत मिश्रा, आश्विनी मिश्रा, संजय मिश्रा, बिजय मिश्रा, दिनेश मिश्रा देवेन्द्र मंडल आदि सहित कई लोग उपस्थित थे।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments