मोतिहारी । जिले के पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के भंगहिया पुल के समीप स्थित धर्म कांटा के पास गुरुवार को बाइक और ट्रक के आमने सामने हुई टक्कर में एक बाइक सवार की मौत हो गयी। दूसरा गंभीर रूप घायल बताया जा रहा है। एक बाइक पर दो व्यक्ति पकड़ीदयाल दवा के लिये जा रहे थे। इसी दौरान धर्म कांटा के समीप साइड लेने के क्रम में पकड़ीदयाल से आ रही ट्रक से बाईक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई।बाईक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।

मृतक मधुबन थाना क्षेत्र के हरदिया निवासी उपेंद्र सहनी का पुत्र पवन कुमार है। घायल दीपक कुमार हरदिया गांव के ही रामअयोध्या सहनी का पुत्र है। ट्रक चालक आनंदी प्रसाद नवादा जिले का रहने वाला है।जिसे ट्रक समेत पुलिस ने हिरासत में लिया है।
इंस्पेक्टर सह थाना अध्यक्ष सरफराज अहमद ने बताया कि शव को मोतिहारी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घायल व्यक्ति को पकड़ीदयाल अनुमंडलीय चिकित्सालय में प्रथम चिकित्सा कराने के बाद बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी रेफर किया गया है।
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments