सीवान । सोमवार को सीवान में अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम देते हुए गोपालगंज जिले के एक ईंट-भट्ठा मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी।घटना सीवान जिला के नौतन थाना क्षेत्र के चोरवा चैनपुर गांव की है। मृतक व्यवसायी का नाम देवेंद्र सिंह है जो गोपालगंज जिले के हथुआ थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव के रहने वाले थें। हत्या की इस घटना के बाद गोपालगंज और सीवान की पुलिस टीम मौके पर पहुंच गयी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीवान भेज दिया है।

बताया जाता है कि ईट-भट्ठा मालिक देवेंद्र सिंह सोमवार की सुबह अपने चिमनी पर जा रहे थे, इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने उनको गोलियों से भून दिया जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी। वारदात के बाद अपराधी हथियार लहराते हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गये। हत्या की खबर मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी। सीवान में वरदात होने के बाद दोनों जिला की पुलिस ने इलाके के सभी प्रमुख सड़कों को सील कर छापेमारी शुरू कर दी है। हत्या की वजह पुरानी चुनावी रंजिश बतायी जा रही है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments