5.jpg)
नेपाल मे स्थानीय निकाय के लिए हो रहा मतदान चल रहा शांतिपूर्ण
मोतिहारी । नेपाल में -2015 मे संविधान लागू होने के बाद इस वर्ष दूसरी बार स्थानीय निकाय के लिए शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके से वोट डाले जा रहे है।इस चुनाव में नेपाल के पंजीकृत कुल 79 राजनीतिक दलो में से 65 राजनीतिक दल आपसी गठबंधन कर भाग ले रहे है।
पूर्व में हुए कई चुनाव के विपरीत इस बार ये चुनाव नेपाल के कुल 77 जिलों में एक ही चरण में कराये जा रहे है।नेपाल में हमारे संवाद सहयोगी दीपक अग्निरथ ने बताया कि एक चरण में ही चुनाव कराये जाने के बावजूद चुनाव में कही से कोई बड़ी अप्रिय समाचार नहीं मिला है।
उन्होंने बताया कि इस चुनाव को संपन्न कराने के लिए नेपाल पुलिस के 30 हजार जवान,नेपाली सेना के 70 हजार जवान सशस्त्र पुलिस के 60 हजार जवान के साथ एक लाख अस्थायी पुलिस के जवान लगाए गये है। नेपाल चुनाव आयोग के अनुसार नेपाल में कुल 17733723 मतदाता है।जिनमे 8992010 पुरुष,8741530 महिला व थर्ड जेंडर के 183 मतदाता शामिल है।
आयोग के अनुसार नेपाल में कुल 753 स्थानीय निकाय के लिए चुनाव हो रहे है। जिसमे 6 महानगरपालिका,11 उप महानगरपालिका,276 शहरी व 460 ग्रामीण नगर पालिका के लिए कुल 35221 प्रतिनिधि पदों के लिए चुनाव हो रहे है।जिसमे मेयर व उप मेयर के 586,ग्रामीण क्षेत्र के 920 चेयरमैन व वाईस चैयरमैन,6743 वार्ड अध्यक्ष का पद शामिल है।इन पदों के लिए पूरे नेपाल में एक लाख 45 हजार 11 उम्मीदवार अपना भाग्य अजमा रहे है। इस चुनाव में कुल 21 हजार मतदान केन्द्र बनाये गये है।चुनाव को लेकर नेपाल से सटे भारत में भी कडी चौकसी बरती जा रही है। जारी.....
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comments