मोतिहारी: केसरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सरोतर गांव निवासी संवेदक जयप्रकाश प्रसाद हत्याकांड में एसआईटी के गठन के बाद ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है। बुधवार को पुलिस ने सीसीटीवी में कैद संवेदक के हत्यारों का फुटेज जारी कर दिया।
इसमें एक अपराधी लाल शर्ट में बाइक चला रहा है, तो ब्लू शर्ट में पीछे दूसरा अपराधी फोन पर बात करता नजर आ रहा। ऐसा प्रतित हो रहा है कि, अपराधी संवेदक की खड़ी गाड़ी के दो कदम पीछे हैं। पुलिस ने अपराधियों की पहचान कर ली है। जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।

पुलिस पुरानी अदावत सहित कई एंगल से मामले की जांच कर रही है। बताया जाता है सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा अपराधी का फोटो जयप्रकाश के मोबाइल में भी था। विदित हो कि दो दिन पूर्व मोतिहारी-मुजफ्फरपुर पथ पर चकिया थाना क्षेत्र अंतर्गत फ्लाई ओवर पर बदमाशों ने संवेदक जयप्रकाश प्रसाद व चालक राधेश्याम कुमार को गोली मारकर घायल कर दिया था।
गोली लगने के बाद भी चालक ने अपने मालिक की जान बचाने के लिए शहर अवस्थित एक नर्सिंग होम लेकर पहुंचा। जहां चिकित्सकों ने संवेदक को मृत घोषित कर दिया। चालक इलाजरत है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा है।
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments