अपराधियों के खिलाफ मोतिहारी एसपी का क्रेक डाउन जारी, 28 धराएं

अपराधियों के खिलाफ मोतिहारी एसपी का क्रेक डाउन जारी, 28 धराएं

   हत्या मामले में चार अभियुक्तों की हुई गिरफ्तारी  

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On

मोतिहारी: एसपी डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए गए योजनाबद्ध अभियान में 28 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरायत में भेज दिया गया। अभियुक्तों में 4 हत्या, 2 लूट, 1 एससी/एसटी अधिनियम, 4 चोरी एवं 07 हत्या का प्रयास के कांड के आरोपी शामिल हैं।

देखिए किनकी हुई गिरफ्तारी

छतौनी थाना अंतर्गत चांद मियां पिता मुन्ना मियां ग्राम बढई टोला एवं राजकिशोर साह पिता प्रफुल्ल चन्द्र साह ग्राम बंगाली कॉलोनी, सुगौली थाना से मुख्तार अहमद पिता अब्दुल गफ्फार एवं अब्दुल गफ्फार पिता चेथरु मियां दोनों ग्राम भरगांवा थाना सुगौली को हत्या, कोटवा थाना से संदीप कुमार पिता उमेश महतो एवं प्रीत कुमार पिता लाल बहादुर साह दोनों ग्राम सपहीं डेरा थाना रघुनाथपुर को लूट, गोविंदगंज थाना से कुंदन यादव पिता अलगू यादव ग्राम बलहां थाना गोविंदगंज को एस.सी./एस.टी. अधिनियम,  हरसिद्धि थाना से राजाबाबु कुमार पिता नारद राम ग्राम बहुरुपिया एवं सिकन्दर कुमार पिता हीरा सिंह ग्राम जयसिंहपुर दोनों थाना तुरकौलिया तथा अजीत कुमार पिता महेंद्र प्रसाद ग्राम नोनिया दांगी टोला थाना पहाड़पुर, कोटवा थाना से नवलेश कुमार उर्फ गुरदेली पिता रामाकांत पटेल ग्राम हसनपुर थाना कोटवा को चोरी तथा डुमरियाघाट थाना से राजेश्वर साह पिता बालदेव साह ग्राम पुरैना थाना डुमरियाघाट, कोटवा थाना से भागीरथ भगत पिता रामनारायण भगत, सागरित भगत पिता रामनारायण भगत दोनों ग्राम मच्छरगांवा थाना कोटवा, पचपकङी थाना से योगेन्द्र पासवान पिता स्व. परीक्षण पासवान, चंदन पासवान पिता योगेन्द्र पासवान, कृष्णा पासवान, श्रवण पासवान दोनों पिता रघुवीर पासवान, बिकाऊ पासवान पिता शीतल पासवान सभी ग्राम रूपौलिया खुर्द थाना पचपकड़ी को हत्या के प्रयास के कांड में गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में कुल 05 मद्यनिषेध कांड के अभियुक्त हैं।

 

p1

मद्यनिषेध

शराब के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस के तहत एंटी लीकर टास्क फ़ोर्स द्वारा छतौनी, छौङादानो, पिपरा, बंजरिया, फेनहारा, घोङासहन एवं दरपा थाना क्षेत्र अंतर्गत संयुक्त सघन छापामारी अभियान चलाया गया।

छापेमारी के उपरांत 20 लीटर विदेशी शराब, 32.6 लीटर देशी शराब को जप्त किया गया है एवं 1000 लीटर अद्धर्निर्मित शराब/पाश को घटनास्थल पर ही  विनष्ट किया गया है। इस सुनियोजित अभियान के तहत मद्यनिषेध अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत कुल 07 कांड दर्ज किए गए हैं।

वाहन चेकिंग

परिवहन नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से ₹27,000 रूपए जुर्माना के रूप में वसूल किया गया है।

विविध

विगत दिवस पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में जिला अंतर्गत कुल 04 वारंट का तामिला किया गया है।

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER