माधोपुर 33 केवी लाइन में कल चलेगा री-कंडक्टरिंग का कार्य, चार घंटे बंद रहेंगे छतौनी सहित तीन पीएसएस

माधोपुर 33 केवी लाइन में कल चलेगा री-कंडक्टरिंग का कार्य, चार घंटे बंद रहेंगे छतौनी सहित तीन पीएसएस

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On

मोतिहारी। मजुराहां ग्रिड से जुड़े माधापुर पावर सब स्टेशन (पीएसएस) अंतर्गत 33 केवी लाइन में मंगलवार को री- कंडक्टरिंग का कार्य होगा। यह कार्य सुबह 9 बजे शुरू होगा और समापन दोपहर एक बजे हो जाएगा। लाइन री-कंडक्टरिंग के समय उक्त पीएसएस में में आपूर्ति बंद रहेगी।

इसको लेकर विभाग ने सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली है। जानकारी विभाग के एसडीओ विकास कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि निर्धारित समय तक आपूर्ति बंद रहेगी। कार्य पूरा होने के बाद आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।

कल्याणपुर थाना हाजत में बंद कैदी की संदिग्ध मौत, उच्चस्तरीय जांच शुरू Read More कल्याणपुर थाना हाजत में बंद कैदी की संदिग्ध मौत, उच्चस्तरीय जांच शुरू

सुरक्षा के दृष्टिकोण से निर्धारित समय तक तीन पीएसएस रहेंगे बंद

एसडीओ विकास कुमार ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से तीन पीएसएस को बंद रखा जाएगा। इनमें छतौनी, तुरकौलिया एवं आईओसीएल मोतिहारी शामिल हैं। यह तीनों पीएसएस कार्य अवधी तक बंद रहेंगे। सुरक्षा के दृष्टिकोण से इन तीनों पीएसएस को बंद रखा जाएगा।

आपूर्ति व्यवस्था होगी सुदृढ़

माधोपुर 33 केवी लाइन में री-कंडक्टरिंग का कार्य पूरा होने के बाद उपभोक्ताओं को आपूर्ति की सुदृढ़ व्यवस्था मिलेगी। उपभोक्ताओं को ट्रिपिंग आदि की समस्या से निजात मिल जाएगा।

उमस भरी गर्मी बनेगी परेशानी का सबब

शहर के छतौनी पीएसएस से जुड़े फीडरों में रह रहे उपभोक्ताओं को निर्धारित समय तक आपूर्ति बाधित होने से गर्मी परेशानी का सबब बनेगी। आपूर्ति बंद के निर्धारित समय तक उपभोक्ता अपने सभी आवश्यक कार्य निपटा लें।  

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket